धनबाद: बुंदेला बस मालिक सुधीर सिंह हत्याकांड में पुलिस नतीजे की तरफ बढ़ रही है. फिलहाल संदेही अभियुक्त शिवगंगा बस मालिक मुन्ना सिंह के भतीजे विक्की व रवि के साथ-साथ विकास के करीबी सुजीत ठाकुर व सनोज मालाकार हिरासत में है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने बैंक मोड़ थाना में सनोज समेत चारों से पूछताछ की.
डीएसपी अमित कुमार, इंस्पेक्टर रवींद्र राय, बरवाअड्डा थानेदार अजय पंजिकार व बैंक मोड़ थानेदार राम प्रवेश कुमार भी पूछताछ में शामिल थे. पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों की खोज में गुरुवार की रात भी हीरापुर, जय प्रकाश नगर, बेकारबांध, झारुडीह, हाउसिंग कॉलोनी, विशुनपुर, कोयलानगर, बरवाअड्डा आदि स्थानों पर छापामारी की है.
एसपी ने बताया कि बस मालिक हत्याकांड का अनुसंधान अंतिम चरण में है. हत्या रंगदारी व बस स्टैंड पर कब्जे को लेकर ही की गयी है. टेक्नीकल अनुसंधान से कई अहम जानकारी मिली है. जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस शीघ्र मामला का खुलासा कर देगी. अनुसंधान प्रभावित होने की आशंका से संलिप्त लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता है.