11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलकडीह में स्कूली छात्र की हत्या

लोदना/घनुडीह: तिसरा थाना क्षेत्र के होटल संचालक बिहारी साह के पुत्र सागर साह (13) की सोमवार की शाम हत्या कर दी गयी. उसका चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया था. मंगलवार को पुलिस ने गोलकडीह ओबी डंप के सुनसान जंगल से शव बरामद किया. सागर एमओसीपी मॉडर्न स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था. पुलिस […]

लोदना/घनुडीह: तिसरा थाना क्षेत्र के होटल संचालक बिहारी साह के पुत्र सागर साह (13) की सोमवार की शाम हत्या कर दी गयी. उसका चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया था. मंगलवार को पुलिस ने गोलकडीह ओबी डंप के सुनसान जंगल से शव बरामद किया. सागर एमओसीपी मॉडर्न स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या की पुष्टि हुई है. हत्या सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे होने की बात कही गयी है. तिसरा थाना में मृतक के पिता बिहारी साह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने हत्या में सागर के दोस्तों का हाथ होने की आशंका जतायी है. पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुटी है. सागर के पिता छठ का प्रसाद देने अपनी ससुराल बिहार के बभनगांवा (बांका) गये हुए थे. इसी बीच सोमवार को सागर अपने होटल से दोपहर करीब दो बजे जयरामपुर मोड़ स्थित किराना दुकानदार नारायण को बकाया नौ सौ रुपये देने के लिए निकला था.

शाम तक जब वह नहीं लौटा, तो परिजन परेशान हो गये. होटल के स्टाफ संतोष व राजू ने उसके पिता को फोन पर सूचना दी. मंगलवार को गोलकडीह पहुंचने के बाद बिहारी अपने पुत्र की खोजबीन में लग गये, पर वह नहीं मिला. इसी बीच जगदीश मल्लाह का पुत्र डबिया ने बिहारी के पड़ोसी श्याम को बताया कि सागर का शव ओबी डंप के पास जंगल में पड़ा है. इसकी सूचना तिसरा पुलिस को दी गयी. सागर दो भाई में बड़ा था.

दोस्तों पर शक : तिसरा थानेदार मधुसूदन डे का कहना है कि सागर के पॉकेट में नौ सौ रुपये थे. हो सकता है रुपये के लालच में दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी. सागर के पॉकेट से रुपये गायब थे. घर से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर शव का मिलना किसी करीबी के हाथ होने का इशारा करता है. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.

जयरामपुर मोड़ में मातम
हत्या की सूचना मिलते ही जयरामपुर मोड़ में मातम पसर गया. पुत्र का शव गोद में रख कर बिहारी दहाड़ मार कर रो रहे थे. मां स्वार्थी देवी बड़े बेटे की मौत से स्तब्ध है. रो-रो कर कह रही थी कि अपराधी अब मेरे छोटे बेटे को भी मार देगा.

पूर्व में भी हो चुकी है हत्या
करीब आठ वर्ष पूर्व गोलकडीह ओबी डंप के जंगल में जिस स्थान पर सागर का शव मिला, उसी के आसपास एक होटल स्टाफ की हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया था. मृतक टुंडी का रहने वाला था. पुलिस अभी तक इस केस का भी उद्भेदन नहीं कर सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें