10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटक का राष्ट्रीय अधिवेशन पांच दिसंबर से : ददई दुबे

धनबाद: इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक, ददई गुट) का तीन दिवसीय अधिवेशन धनबाद टाउन हॉल में पांच, छह व सात दिसंबर को होगा. इंटक का यह 31वां अधिवेशन होगा. अधिवेशन को लेकर सम्मेलन स्थल का नाम राजीव गांधी नगर रखा गया है. इसमें साढ़े चार हजार डेलीगेट भाग लेंगे. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे उर्फ […]

धनबाद: इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक, ददई गुट) का तीन दिवसीय अधिवेशन धनबाद टाउन हॉल में पांच, छह व सात दिसंबर को होगा. इंटक का यह 31वां अधिवेशन होगा. अधिवेशन को लेकर सम्मेलन स्थल का नाम राजीव गांधी नगर रखा गया है. इसमें साढ़े चार हजार डेलीगेट भाग लेंगे. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे ने धनबाद में सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.
मौके पर एनजी अरुण, कालीचरण यादव, सुरेंद्र पांडेय, विकास पाठक समेत अन्य मौजूद थे. श्री दूबे ने कहा कि वह दिल्ली जा रहे हैं. वहां सोनिया व राहुल गांधी समेत वरीय कांग्रेस नेताओं का सम्मेलन में आने का निमंत्रण देंगे. उन्होंने दावा किया कि उनकी इंटक ही असली है और जी संजीवा रेड्डी का नेतृत्व वाला संगठन नकली है.

कोर्ट से भी इसका फैसला हो चुका है. उन्होंने कहा कि संजीव रेड्डी खुद एचएमएस में जाने की कोशिश कर रहे थे. राजेंद्र सिंह भी कागजी तौर पर ही यूनियन चला रहे हैं. अभी हाल में ही धनबाद में यूनियन का गठन हुआ. जिसके अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह व संयोजक राजेंद्र के पुत्र हैं. राजेंद्र सिंह रजरप्पा में आरसीएमएस का नाम बदलकर दूसरी यूनियन चला रहे हैं. ददई ने कहा कि राजेंद्र सिंह व सुखदेव भगत ने मिलकर लोकसभा से उनका टिकट कटवाया था. इस कारण उन्हें तृणमूल कांग्रेस में जाना पड़ा. वह अभी भी कांग्रेस में हैं. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता नहीं छोड़ी थी. सोनिया जी उन्हें कांग्रेस में उनकी वापसी करायी है. सुखदेव भगत या राजेंद्र ने झारखंड में कांग्रेस को बरबाद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें