धनबाद: मुनाफाखोरों के खिलाफ पुराना बाजार चेंबर ने अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. महंगाई से त्रस्त जनता को सस्ती दर पर आलू, प्याज व सब्जी बेचेगा. बुधवार को रत्नेश्वर मंदिर के समीप चेंबर का काउंटर खुलेगा. यहां प्रत्येक उपभोक्ता को एक किलो आलू, एक किलो प्याज व सब्जी सस्ती दर पर मिलेगा.
पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय नारायण लाल व सचिव मो सोहराब ने कहा कि काउंटर खोलने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. होल सेल कारोबारी इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं.
सरकार को जगाने और जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने के उद्देश्य से यह काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. नो लॉस नो प्रोफिट पर यह काउंटर चलेगा. होल सेल की कीमत से मात्र दो रुपया किलो अधिक लिया जायेगा ताकि मजदूरी व काउंटर के मेंटेनेंस खर्च को पूरा किया जा सके. प्रथम चरण में आलू, प्याज व टमाटर की बिक्री शुरू की जायेगी. इसके बाद हरी सब्जी भी काउंटर से बेची जायेगी.