परीक्षार्थियों ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा विलंब से शुरू हुई. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 11 बजे तक होनी थी, जो दो बजे तक चली. दूसरी शिफ्ट एक से 2:30 बजे तक होनी थी, जो 3:30 बजे शुरू होकर पांच बजे तक चली. परीक्षा के विलंब का कारण परीक्षार्थियों की शिकायत के बाद भी नहीं बतायी गयी. परीक्षा में मिल बांट कर उत्तर देने की भी बात कही जा रही है. परीक्षा टीटीइ, टीसी, एसएम, स्टेनोग्राफर आदि पदों के लिए है, जो 29 नवंबर तक होगी.
Advertisement
रेलवे की स्पेशल परीक्षा में हंगामा, पहुंची पुलिस
धनबाद: पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए गुरुवार से शुरू हुई रेलवे की स्पेशल परीक्षा पहले दिन ही हंगामेदार रही. धनबाद के करीब तीन केंद्रों जीनियस डॉट कॉम, बरटांड़, वेद इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी सोल्यूशन, सुभाष नगर, सरायढेला एवं ऑक्सफोर्ड इंस्टीट्यूट में परीक्षा हुई, जिसमें दो केंद्रों पर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह परीक्षा का विलंब से शुरू […]
धनबाद: पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए गुरुवार से शुरू हुई रेलवे की स्पेशल परीक्षा पहले दिन ही हंगामेदार रही. धनबाद के करीब तीन केंद्रों जीनियस डॉट कॉम, बरटांड़, वेद इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी सोल्यूशन, सुभाष नगर, सरायढेला एवं ऑक्सफोर्ड इंस्टीट्यूट में परीक्षा हुई, जिसमें दो केंद्रों पर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह परीक्षा का विलंब से शुरू होना एवं केंद्र के अंदर निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं होना बताया जाता है.
एसएमएस से मिलेगी सूचना : हंगामे को लेकर हजारीबाग जिले के तीन व धनबाद के एक सेंटर को स्थगित कर दिया गया है. इसके परीक्षार्थियों को एसएमएस के जरिये उनके संेटर की सूचना दे दी जायेगी.
“ परीक्षा एनएससीआइटी कंडक्ट कराती है, जिसकी तकनीकी समस्या के कारण प्रश्नपत्र विलंब से आ रहे थे. पहली शिफ्ट देर होने के कारण अन्य शिफ्ट में भी विलंब हुआ. स्टूडेंट्स परेशान हुए, पुलिस को बुलाया. फिर स्टूडेंट्स समझ गये और शांत हो गये. सेंटर में कोई समस्या नहीं थी.
संजय कुमार सिंह, सेंटर नेटवर्क हेड, जीनियस डॉट कॉम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement