14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधीर सिंह हत्याकांड में तीन संदिग्धों से पूछताछ

धनबाद: बुंदेला बस मालिक सुधीर सिंह हत्याकांड में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. सुधीर सिंह के अलावा बस एजेंटी से जुड़े लोगों से संपर्क के बारे में इन युवकों से पूछताछ की गयी है. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर युवक जांच के घेरे में आये. तीनों को शनिवार […]

धनबाद: बुंदेला बस मालिक सुधीर सिंह हत्याकांड में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. सुधीर सिंह के अलावा बस एजेंटी से जुड़े लोगों से संपर्क के बारे में इन युवकों से पूछताछ की गयी है.

मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर युवक जांच के घेरे में आये. तीनों को शनिवार की शाम थाने से छोड़ दिया गया. बरवाअड्डा थाना में दर्ज बस मालिक हत्याकांड के अनुसंधान में डीएसपी अमित कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों को स्पेशल जिम्मेवारी मिली हुई है. डीएसपी के साथ गोविंदपुर इंस्पेक्टर व शहर के दो-तीन थानेदार उक्त मामले में काम कर रहे हैं.

मोबाइल कॉल डिटेल समेत अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस हत्या के खुलासे के करीब पहुंचने का दावा कर रही है. अनुसंधान प्रभावित होने के भय से अभी पुलिस कुछ सार्वजनिक नहीं कर रही है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि पुलिस अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है. शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जायेगा व पुलिस कातिल को दबोच लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें