रात लगभग दो बजे डकैतों का दल घर की बाउंड्री फांदकर आंगन में घुसा और नीचे के कमरे का ग्रील एवं गेट तोड़कर घर में प्रवेश कर गया और लूटपाट शुरू कर दी. घर की रखवाली कर रहे जगरन्नाथ नापित के विरोध करने पर उसके सीने में रिवाल्वर तान दी और चुप रहने को कहा़ बाद में उसके हाथ-पैर बांधकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया़ नापित ने बताया कि डकैतों की संख्या लगभग एक दर्जन थी और सभी के चेहरे ढके हुए थ़े सभी आपस में हिंदी में बात कर रहे थ़े. डकैतों के जाने के बाद जगरन्नाथ के हल्ला करने पर आस-पड़ोस के लोग जाग गये और डकैती की सूचना पुलिस को दी़ .
पुलिस मामले की छानबीन कीर रही है. बुधवार को व्यवसायी के पुत्र अजीत उर्फ गुड्डू ने बरवाअड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. केदार सिंह दो ट्रक के मालिक भी हैं. थाना प्रभारी गिरिश पांडेय ने बताया कि डकैती में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है़ जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा़