13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवकों ने संभाला घाटों का मोरचा

धनबाद: छठ लोक पर्व है. इसमें लोगों की सक्रिय भागीदारी रहती है. धनबाद नगर निगम का जो हाल है, उसमें जन भागीदारी के बिना यह पर्व संभव ही नहीं है. यही कारण है कि युवकों की टोली घाट-बाट साफ करने, रोशनी की व्यवस्था करने में अपनी पूरी ताकत झोंक देती है. फल-दूध आदि का वितरण […]

धनबाद: छठ लोक पर्व है. इसमें लोगों की सक्रिय भागीदारी रहती है. धनबाद नगर निगम का जो हाल है, उसमें जन भागीदारी के बिना यह पर्व संभव ही नहीं है. यही कारण है कि युवकों की टोली घाट-बाट साफ करने, रोशनी की व्यवस्था करने में अपनी पूरी ताकत झोंक देती है. फल-दूध आदि का वितरण करती है. तब छट घाट रोशनी से नहाती दिखती है और सड़क चलने लायक बन पाती है.

बेकारबांध तालाब : वर्ष 1980 से शांति दल सफाई और रोशनी की व्यवस्था कर रहा है. शांति दल के सदस्य पार्षद अशोक पाल ने बताया कि बेकारबांध तालाब के आधा से ज्यादा हिस्सा में लाइट की व्यवस्था की गयी है. सूर्य भगवान की मूर्ति लगायी जायेगी. लेकिन हम लोगों की अपनी सीमा है. मुहल्लों का कचरा बड़ी समस्या है. इस दल में विजय कुमार, मनीष सिंह, परीन ठक्कर, ओपी यादव का सहयोग रहता है.

मनईटांड छठ तालाब : मनईटांड़ मेन गेट युवा मंच वर्ष 1970 से छठ पर अपने स्तर से व्यवस्था करता है. मंच के कोषाध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि मनईटांड़ पानी टंकी से लेकर घाट तक लाइट की व्यवस्था की गयी है. सड़क को साफ सुथरा किया जा रहा है. मंच के अध्यक्ष दिनेश साव, उपाध्यक्ष राजेंद्र साव, सचिव सहदेव साव हैं. नवयुवक संघ मनईटांड़ वर्ष 1990 से व्रतियों की सेवा कर रहा है. नवयुवक संघ के अध्यक्ष जगदीश साव ने बताया कि घाट लेकर दूसरे छोर तक लाइट की व्यवस्था की गयी है. दूध-फल आदि का वितरण किया जाता है. संघ के सचिव रंजीत सिंह समेत प्रकाश कुमार, बुच्चु साव, अशोक तुरी व अन्य लोगों का सहयोग रहता है.

मटकुरिया छठ तालाब समिति : तालाब की सफाई के लिए मटकुरिया (विकास नगर) छठ तालाब समिति सक्रिय है. समिति के अध्यक्ष राज नारायण तिवारी और उपाध्यक्ष-सह-प्रवक्ता मानस प्रसून ने बताया कि इस तालाब में 1980 से छठ का आयोजन हो रहा है. हम लोग सफाई के लिए नगर निगम को कहते हैं लेकिन निगम और ए टू जेड का सहयोग न के बराबर ही मिलता है. हमलोग भी मान बैठे हैं कि जब तक अपने से इसमें नहीं लगा जाये, तब तक साफ-सफाई संभव नहीं है. यहां सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाती है. तोरणद्वार बनाये जाते हैं.

कौन-कौन हैं समिति में : अध्यक्ष राज नारायण तिवारी, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मानस प्रसून, सचिव विंदेश्वरी प्रसाद चौरसिया, कोषाध्यक्ष किशोर चावड़ा, सलाहकार राम प्रवेश शर्मा और सदस्यों में शिवेंद्र, चंदन, मोनू व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें