12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े मॉल में बिक रहे एक्सपाइरी डेट के सामान !

धनबाद: शहर के बड़े मॉल में एक्सपायरी डेट के सामान बिक रहे हैं. इन सामानों की खरीद करनेवाले उपभोक्ताओं को उत्पाद की कीमत (एमआरपी) में 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है. जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने 27 जून, 2013 को बैंक मोड़ स्थित एक मॉल से कुछ सामान खरीदा. सभी […]

धनबाद: शहर के बड़े मॉल में एक्सपायरी डेट के सामान बिक रहे हैं. इन सामानों की खरीद करनेवाले उपभोक्ताओं को उत्पाद की कीमत (एमआरपी) में 50 से 90 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है. जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने 27 जून, 2013 को बैंक मोड़ स्थित एक मॉल से कुछ सामान खरीदा. सभी माल एक्सपायरी डेट के थे. इस मामले में श्री शर्मा ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर मोनोपॉलिस्टिक एंड रेस्ट्रेक्टिव ट्रेड प्रैक्टिस एक्ट 1969, द कंज्युमर प्रोटेक्शन एक्ट 1986, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.

क्या है मामला
श्री शर्मा ने 27 जून 2013 को यहां से तीन सामान खरीदा. खुदरा बीजक संख्या सी 151 0189, एस06716, आर005 द्वारा गुड नाइट मोस्क्यूटो, सेंडोज व जिलेट सीरीज जेल खरीदा. गुड नाइट का एमआरपी 36 रुपये है, लेकिन उसका सेल प्राइज 3.60 रुपये था.

माल का मेन्युफैक्चरिंग डेट 06/2011 है. एक्सपायरी पीरियड 24 माह लिखा है. इसी तरह सेंडोज का एमआरपी 36 रुपये है, लेकिन उसका सेल प्राइज 3.60 रुपये है. माल का मेन्युफैक्चरिंग डेट 07/2011 है और एक्सपाइरी पीरियड 24 माह है. जिलेट सीरीज जेल का एमआरपी 249 रुपये है, जबकि सेल प्राइज 25 रुपये है. माल का मेन्युफैक्चरिंग डेट 06/2010 है और एक्सपाइरी पीरियड 36 माह है. तीनों माल एक्सपायरी डेट के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें