13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 को सड़कों पर उतरेगी निगम की सिटी बसें

धनबाद: झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सिटी बसों का परिचालन शुरू होगा. प्रथम चरण में 12 बसों को सड़कों पर उतारा जायेगा. इसके बाद क्रमबद्ध तरीके से 70 सिटी बसों का परिचालन शुरू होगा. गुरुवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने सिटी बसों का ट्रॉयल लिया. बसों में खुद सवारी की और स्थिति का जायजा […]

धनबाद: झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सिटी बसों का परिचालन शुरू होगा. प्रथम चरण में 12 बसों को सड़कों पर उतारा जायेगा. इसके बाद क्रमबद्ध तरीके से 70 सिटी बसों का परिचालन शुरू होगा. गुरुवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने सिटी बसों का ट्रॉयल लिया. बसों में खुद सवारी की और स्थिति का जायजा लिया. बस स्टैंड से लेकर हीरक रोड तक ट्रॉयल लिया. बसों के मेंटेनेंस से मेयर काफी संतुष्ट हुए. कहा कि शुक्रवार से दो दिनों के लिए सिंदरी रूट पर ट्रॉयल बेसिक पर बसों का परिचालन कराया जायेगा. 15 नवंबर से सिंदरी रूट में बसों का नियमित परिचालन होगा. इसके बाद अन्य रूट पर भी बसें चलायी जायेंगी.

नयी टीम की पहली उपलब्धि : लगभग एक साल से सिटी बसों का परिचालन बंद है. झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा निगम को हैंडओवर करने के बाद बसें खड़ी-खड़ी सड़ रही थी. नये बोर्ड के गठन के बाद बसों के परिचलान की कवायद शुरू की गयी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के नेतृत्व में सभी बसों की जांच करायी गयी. मामूली खर्च कर कई बसें सड़कों पर उतारी गयीं. जबकि पिछले बोर्ड ने मेंटेनेंस के नाम पर 89 लाख का टेंडर निकाला था. माजदा कंपनी के आसनसोल के डीलर को टेंडर मिला था. मेयर चंद्रशेखर अग्र‌वाल ने जब अपने स्तर से जांच करायी तो मेंटेनेंस के नाम पर घोटाले का मामला सामने आया. मेयर ने निगम स्तर से मेंटेनेंस कराने का निर्णय लिया. नयी टीम की यह पहली उपलब्धि है.

निगम अपनी देखरेख में चलायेगा बस : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि निगम अपनी देखरेख में बसों का परिचालन करायेगा. प्रथण चरण में 12 बसों का परिचालन शुरू कराया जायेगा. गांधी चौक (सिटी सेंटर) से बसें खुलेंगी. झरिया होते हुए सिंदरी तक जायेगी. फायदा-नुकसान का आकलन करने के बाद किसी कंपनी को आउटसोर्स किया जायेगा. सिंदरी के बाद कतरास, राजगंज, निरसा आदि रूट पर बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें