17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग की अफवाह से मौर्य एक्स में भगदड़

कतरास: चंद्रपुरा-धनबाद सेक्शन के कतरासगढ़ स्टेशन पर डाउन 15027 मौर्य एक्सप्रेस की एक जेनरल बोगी में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गयी. वाकया सोमवार का है. हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस जैसे ही कतरासगढ़ स्टेशन पर रुकी, इसकी एक जेनरल बोगी 07428 के नीचे से किसी ने धुआं निकलते देखा. उसने […]

कतरास: चंद्रपुरा-धनबाद सेक्शन के कतरासगढ़ स्टेशन पर डाउन 15027 मौर्य एक्सप्रेस की एक जेनरल बोगी में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गयी. वाकया सोमवार का है.

हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस जैसे ही कतरासगढ़ स्टेशन पर रुकी, इसकी एक जेनरल बोगी 07428 के नीचे से किसी ने धुआं निकलते देखा. उसने आग लगने की अफवाह फैला दी. इतना सुनना था कि बोगी में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. त्योहार का मौसम होने के कारण ट्रेन में काफी भीड़ थी. यात्री कोच से निकल कर प्लेटफॉर्म पर कूद पड़े. सभी को अपनी जान की चिंता सता रही थी. इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी.

कई को पहुंची चोट
आग की सूचना मिलने पर कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को सांप सूंघ गया. इसकी खबर धनबाद रेल मंडल तक पहुंच गयी. बोगी से कूदने के क्रम में कई यात्रियों को चोट पहुंची. इनमें कुछ महिलाएं, बच्चे व वृद्ध शामिल थे. बाद में विद्युतापूर्ति बंद की गयी. छानबीन करने पर पता चला कि पटरी की बगल में बिछाये गये केबल में आग लगी थी. इसे रेल कर्मियों ने बुझा दिया. रेलवे के स्थानीय अधिकारियों के समझाने पर यात्री ट्रेन में सवार हुए.

40 मिनट खड़ी रही
ट्रेन कतरासगढ़ स्टेशन पर नौ बजकर 10 मिनट पर आयी और नौ बजकर 56 मिनट पर रवाना हुई. यह लगभग 40 मिनट तक रुकी रही. चीफ यार्ड मास्टर एसके सिंघा ने बताया कि स्पार्किग के कारण अफवाह फैली. छूटे यात्रियों को पाटलिपुत्र एक्स. से भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें