धनबाद: पीएमसीएच धनबाद व एमजीएम जमशेदपुर के प्रिंसिपल व अधीक्षक को फिलहाल नहीं बदला जा सकता है. यह मामला स्पीकर के पास है. उक्त बातें सोमवार की शाम को स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कोयला नगर गेस्ट हाउस में प्रभात खबर से बातचीत में कही.
उन्होंने कहा कि झरिया विधायक ने विस में हमसे इस बाबत प्रश्न के माध्यम से जानकारी मांगी थी. विधायक का कहना था कि दोनों मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल व अधीक्षक की पोस्टिंग के मामले में वरीयता को अहमियत नहीं दी गयी.
दोनों कॉलेजों के सीनियर को छोड़ जूनियर को प्रिंसिपल बना दिया गया. स्पीकर ने इस पर फैसला अपने पास रख लिया है. कुछ दिनों के बाद यह फैसला मेरे पास आयेगा. इसके बाद ही बता चलेगा कि प्रिंसिपल व अधीक्षक को हटाना है या नहीं. उन्होंने बताया कि इस बाबत दो बार जमशेदपुर में दोनों मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व अधीक्षक के साथ बैठक भी हो चुकी है. मौके पर पूर्व विधायक ओपी लाल, एके झा, ब्रजेंद्र सिंह, नंदलाल पासवान आदि मौजूद थे.