धनबाद: मेडिकल के प्रतिभागी अलर्ट! सेंट्रल कोटे की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए चार मई 2014 को होने वाली ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी. अभ्यर्थी 24 जनवरी 2014 तक सीबीएसइ की वेबसाइट ‘डब्लूडब्लूडब्लू. सीबीएसइ.एनआइसी. इन’ पर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.
वर्ष 2014-15 में केंद्रीय कोटे की 15 फीसदी मेडिकल सीटों पर एडमिशन के लिए सीबीएसइ फिर से एआइपीएमटी ही आयोजित कर रहा है. इससे पहले बीते साल के लिए करायी गयी नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था.
सीबीएसइ की ओर से जारी नोटीफिकेशन के मुताबिक आठ फरवरी तक फस्र्ट लेट फीस और 09 से 24 फरवरी तक सेकेंड लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जून में जारी किया जायेगा.