29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के कागज नहीं सौंपने वालों की नौकरी जायेगी

धनबाद: जमीन रजिस्ट्री के कागजात सौंपे बगैर बीसीसीएल में नौकरी करने वालों पर गाज गिरेगी. कोयला भवन में सोमवार को हुई जीएम को-ऑर्डिनेशन मीटिंग में इस संबंध में फरमान जारी किया गया. प्रबंधन ने कहा-जमीन के बदले नौकरी पाने वालों को कागजात सौंपने का नोटिस दिया गया था. समय सीमा पार होने के बाद भी […]

धनबाद: जमीन रजिस्ट्री के कागजात सौंपे बगैर बीसीसीएल में नौकरी करने वालों पर गाज गिरेगी. कोयला भवन में सोमवार को हुई जीएम को-ऑर्डिनेशन मीटिंग में इस संबंध में फरमान जारी किया गया. प्रबंधन ने कहा-जमीन के बदले नौकरी पाने वालों को कागजात सौंपने का नोटिस दिया गया था. समय सीमा पार होने के बाद भी कागजात नहीं सौंपे गये. लिहाजा यह फैसला लेना पड़ा. अध्यक्षता सीएमडी टीके लाहिड़ी ने की.

तीन श्रेणी में बांटा गया है : ऐसे कर्मियों को तीन श्रेणी में बांटा या है. इसमें वैसे लोग शामिल हैं, जिन्होंने नौकरी के एवज में जमीन कुछ कागजात जमा किये. जिन्होंने कोई कागजात नहीं जमा किये और वैसे लोग जिन्होंने न तो कोई कागजात दिये और न ही कोई जवाब ही दिया. कंपनी से एचओडी लीगल डॉ हरेंद्र किशोर ने बताया कि नौकरी देते समय ही उन लोगों को बताया गया था कि यह प्रोविजनल इम्प्लॉयमेंट है, कागजात नहीं सौंपे जाने पर नौकरी से हटा दी जायेगी.

मई का टारगेट तय : मीटिंग में मई का टारगेट तय कर दिया गया. कंपनी 28.99 लाख टन प्रोडक्शन 36 लाख टन डिस्पैच करेगी. इसके अलावा स्टॉक लिक्विेडेट करने का भी निर्देश जारी किया गया है. इस बात पर संतोष जताया गया कि फिलवक्त कंपनी के प्रोडक्शन व डिस्पैच की रफ्तार टारगेट के अनुरूप है. इसे बरकरार रखने की जरूरत है.

टिस बनेगी सीएसआर में भागीदार : टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) के सहयोग से सीएसआर गतिविधियों में इजाफा किया जायेगा. कंपनी ने संस्थान को भागीदार बनाने का फैसला लिया है. सीएसआर गतिविधियों में इजाफा होगा. मीटिंग में सभी सीजीएम-जीएम ने रिपोर्ट पेश की. सीएमडी ने निर्देश दिया- 41 कॉलोनियों के निर्माण में तेजी लायी जाये. इसके अलावा क्र्वाटर रिपेयरिंग के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं.

अतिक्रमण से कड़ाई से निबटे : हाइकोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार अतिक्रमण से कड़ाई से निबटने का निर्देश जारी किया गया है. कोल बियरिंग क्षेत्र के लोगों को नॉन कोल बियरिंग एरिया में बसाने की व्यवस्था की जाये. मीटिंग में ट्रांसपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट को भी समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं.
बैठक में ये शामिल थे : डीटी अशोक सरकार, डीसी झा, डीपी पीइ कच्छप, डीएफ अमिताभ साहा, सीजीएम केकेएस सिन्हा, पीएस मिश्र, एके सिंह, जीएम(प्रशासन) केके सिंह व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें