27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर कैंप की धूम, मस्ती में डूबे बच्चे

धनबाद: समर कैंप यानी धमाल, मस्ती और ढेर सारा मनोरंजन. शहर में अभी इसकी खूब धूम मची है. छोटे से लेकर बड़े स्कूलों में समर कैंप हो रहे हैं. डीएवी कोयला नगर में सोमवार से कैंप शुरू हो गया. बच्चों को ड्राइंग बनाना सिखाया गया. इसके लिए बच्चों को कुछ टॉपिक दिये गये. संगीत शिक्षक […]

धनबाद: समर कैंप यानी धमाल, मस्ती और ढेर सारा मनोरंजन. शहर में अभी इसकी खूब धूम मची है. छोटे से लेकर बड़े स्कूलों में समर कैंप हो रहे हैं. डीएवी कोयला नगर में सोमवार से कैंप शुरू हो गया. बच्चों को ड्राइंग बनाना सिखाया गया.

इसके लिए बच्चों को कुछ टॉपिक दिये गये. संगीत शिक्षक ने बच्चों को संगीत का प्रशिक्षण दिया. बच्चों को धर्म शिक्षा का भी ज्ञान मिला. इसके अलावा बच्चों को विभिन्न खेलों के भी प्रशिक्षण दिये गये. सर्वेश्वरी विद्या मंदिर, जयप्रकाश नगर में रविवार से कैंप शुरू हो गया है. कैंप के दूसरे दिन पूजा-आरती के बाद बच्चों को योगा का प्रशिक्षण दिया गया.

इसके बाद बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट के तहत स्नोमैन बनाना सिखाया गया. बच्चों को वेस्टर्न डांस का भी प्रशिक्षण मिला. बच्चों ने आजा नच ले, नच ले.. एवं गुन गुन गुना रे.. आदि गानों पर खूब धमाल मचाया. कैंप में बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है. कैंप में सीनियर गल्र्स को मेहंदी लगाना एवं सीनियर ब्वायज को शतरंज सिखाया जा रहा है. बच्चों को प्रशिक्षण देने वालों में फुलेंद्र सिंह, अदिति कुमारी, रेणु सिंह, डिंपल कुमारी आदि शामिल हैं. फन प्लानेट, धैया में भी सोमवार से कैंप शुरू हो गया. कैंप का थीम पंच तत्व रखा गया है.

इसलिए पहले दिन के कैंप में बच्चों को पीला एवं नारंगी पोशाक में बुलाया गया था. बच्चों को योगा सिखाया गया. बच्चों को क्राफ्ट, रंगोली व ड्राइंग का भी प्रशिक्षण मिला. साथ ही, उन्हें फाइल कवर भी बनाने सिखाया गया. कैंप में डांस और मस्ती भी हुई. बैले डांस एवं फायर इन दी माउंटेन पर बच्चों ने काफी बेहतर प्रस्तुति दी. आयोजन फन प्लानेट एवं फस्र्ट स्टेप के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. मौके पर डायरेक्टर अनुराधा अग्रवाल, को-डायरेक्टर अरमान खान समेत शिक्षक बबलू, रॉकी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें