11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-????? ????? ??? ??? ???? ????

-डीएवी सिजुआ में मना एकता दिवस 31के-शपथ डीएवी सिजुआ सिजुआ. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर डीएवी सिजुआ में रन फॉर यूनिटी, पेंटिंग फॉर यूनिटी तथा पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन हुआ. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ ओमवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को एकता-अखंडता की शपथ दिलायी. रन फॉर यूनिटी में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने […]

-डीएवी सिजुआ में मना एकता दिवस 31के-शपथ डीएवी सिजुआ सिजुआ. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर डीएवी सिजुआ में रन फॉर यूनिटी, पेंटिंग फॉर यूनिटी तथा पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन हुआ. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ ओमवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को एकता-अखंडता की शपथ दिलायी. रन फॉर यूनिटी में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सड़क पर दौड़ लगायी. उनमें बालिका वर्ग में प्रथम अंजलि कुमारी, द्वितीय गौसिया, तृतीय अर्चिता, चतुर्थ खुशबू, पंचम डोली, षष्ठ दीपा, सप्तम पूजा, अष्ट काफिया, नवम प्रीति कुमारी, दशम अन्नु कुमारी रही. छात्र वर्ग में प्रथम निर्मल महतो, द्वितीय सोनू दसौंधी, तृतीय नीतेश, चतुर्थ राहुल कुमार, पंचम इम्तियाज , षष्ठम सिराज, सप्तम सौरभ मंडल, अष्टम आशुतोष, नवम हम्माद हुसैन, दशम पंकज रहे. मौके पर प्रतिभा सिंह, प्रमिला सिंह, अाराधना गौड़, कृति मिश्रा, सोनाली उपाध्याय, एके सिंह, संजय मिश्रा, एके राय, संजय मिश्रा, बबलू यादव, आरआरटी, पी राय, एस केसरी, एम हुसैन, डीके झा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें