केंदुआ/धनबाद: मटकुरिया कोल बोर्ड कॉलोनी में बीसीसीएल के प्रशिक्षु अधिकारियों (एमटी) मैनेजमेंट ट्रेनी हॉस्टल निर्माण के लिए नींव खुदाई के लिए पहुंचे बीसीसीएल अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने विरोध किया.
यहां बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के सिविल विभाग के अधिकारी एससी मंडल, सब ऑडिनेट इंजीनियर अनिल सिंह, असिस्टेंट मैनेजर कुंदन कुमार एवं संवेदक मुकेश सिंह, अभिमन्यु सिंह, सीआइएसएफ के एएसआइ श्याम राज सिंह पहुंचे थे.
विरोध करने वालों में मिथिलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, एमपी सिंह, महेश चौहान, रवींद्र सिंह, गणोश चौहान, अमित दुबे समेत अन्य कॉलोनी वासी थे. इस संबंध में कुसुंडा क्षेत्र के जीएम एके सिंह ने बताया कि लोगों का विरोध अनुचित है. एसटी हॉस्टल के निर्माण से मजदूरों के बच्चों को भी फायदा है. कोल बोर्ड कॉलोनी के आवास भी पुराने हो चुके हैं. अन्य आवासों का भी अपग्रेडेशन जरूरी है.