19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांकी में सोच, इवेंट में दिखेगा युवा दम-खम

धनबाद: विभावि का युवा महोत्सव झूमर-2013 का आगाज शुक्रवार को होगा. जिला परिषद मैदान से कॉलेजों की झांकी निकलेगी, जो न्यू टाऊन हॉल पहुंचेगी. वहां महोत्सव का उद्घाटन मंत्री मन्नान मल्लिक करेंगे. अध्यक्षता विभावि रजिस्ट्रार डॉ एसपी सिन्हा करेंगे. इधर, गुरुवार की रात 8.00 बजे तक 12 कॉलेजों की टीमों ने न्यू टाउन हॉल पहुंच […]

धनबाद: विभावि का युवा महोत्सव झूमर-2013 का आगाज शुक्रवार को होगा. जिला परिषद मैदान से कॉलेजों की झांकी निकलेगी, जो न्यू टाऊन हॉल पहुंचेगी. वहां महोत्सव का उद्घाटन मंत्री मन्नान मल्लिक करेंगे. अध्यक्षता विभावि रजिस्ट्रार डॉ एसपी सिन्हा करेंगे. इधर, गुरुवार की रात 8.00 बजे तक 12 कॉलेजों की टीमों ने न्यू टाउन हॉल पहुंच कर रजिस्ट्रेशन कराया.

इसके बाद मैनेजर मीट में भी भाग लिया. होस्ट जीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ पी शेखर ने बताया कि युवा महोत्सव के लिए आयोजन समिति की तैयारी पूरी हो चुकी है. अगर मौसम अगर साफ रहा तो शुक्रवार को बिल्कुल निर्धारित समय 9.00 बजे जिला परिषद मैदान से सांस्कृतिक झांकी निकलने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो जायेगी. छात्रएं खुद प्रस्तुत करेगी कुल गीत : जीएन कॉलेज की प्रो.मीना ने बताया कि समारोह में स्वागत गीत के तहत प्रस्तुत विभावि का कुल गीत हमारी कॉलेज की छात्रएं खुद प्रस्तुत करेंगी. झांकी में भी जोरदार तैयारी है.

ठहरने की व्यवस्था : छात्रओं के लिए एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का छात्रवास तथा छात्रों के लिए अग्रसेन भवन हीरापुर में व्यवस्था की गयी है. देर रात इन दोनों जगहों पर छात्रओं का आना जारी रहा.

कब तक के दर्द बा : स्थानीय न्यू टाउन हॉल में धनबाद थाना के एक उच्च पुलिस अधिकारी ने आयोजन समिति के एक पदाधिकारी से भोजपुरी में पूछा – ए भाई जी! ई कब तक के सिरदर्द बा. पदाधिकारी ने पूछा क्या कह रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा अरे ई कब तक चली. जवाब मिला 27 अक्तूबर तक. पुलिस पदाधिकारी सिर खुजलाने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें