धनबाद. एकेडमिक इंडस्ट्रीयल इंटरएक्शन के उद्देश्य से भारतीय खनि विद्यापीठ (आइएसएम) दिल्ली में एकेडमिक इंडस्ट्रीयल इंटरएक्शन इंस्टीट्यूट खोलेगा. इसके लिए संस्थान ने दिल्ली स्थित ओखला इंडस्ट्री एरिया फेज वन मे एनबीसीसी के एक भवन थर्ड फ्लोर में 14 हजार वर्ग फीट की जगह ले ली है. दो दिन पहले संबंधित भवन की रजीस्ट्री भी हो चुकी है. यह जानकारी कुल सचिव कर्नल (रिटायर्ड) एमके सिंह ने दी है. उनकी मौजूदगी में ही यह रजिस्ट्री हुई.
बोर्ड में हुआ था प्रस्ताव पास : जरूरत को देखते हुए गत एग्जिक्यूटिव बोर्ड की बैठक में इस आशय से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी. साथ ही इसके लिए जगह को शीघ्र फाइनल करने का टास्क कुल सचिव को दिया गया था. कुल सचिव सिंह ने बताया कि जल्द ही संबंधित भवन में निर्माण कार्य शुरू कराके संस्थान उसे अपने कार्य के अनुरूप तैयार करेगा. प्रबंधन की तैयारी यथाशीघ्र इंस्टीट्यूट को शुरू करने की है. उन्होंने बताया कि संस्थान इस प्रकार का इंस्टीट्यूट कुछ अन्य राज्यों में भी शुरू करने पर विचार कर रहा है.
होगा प्लेसमेंट में सुधार
उल्लेखनीय है कि इस प्रकार का इंस्टीट्यूट खुलने से इंडस्ट्रीज को विकास के लिए जहां एकेडमिक सपोर्ट मिलेगा, वहीं संस्थान को इंडस्ट्रीज हित में कोर्स चलाने में सहूलियत होगी. इससे प्लेसमेंट में सुधार होगा.