धनबाद: उपायुक्त केएन झा ने कम बारिश के कारण जिले में संभावित जल संकट से निबटने की तैयारी शुरू करने को कहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को रणनीति बनाने को कहा गया है. गुरुवार को समाहरणालय में पेयजल एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में डीसी ने उक्त निर्देश दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त अशोक सिंह, माडा के प्रबंध निदेशक अनिल पांडेय, उप नगर आयुक्त, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि अगर एक-दो माह के अंदर अच्छी बारिश नहीं होगी तो जनवरी 2016 से पेयजल की कमी हो सकती है. उपायुक्त ने इस संकट से निबटने की तैयारी करने का निर्देश दिया. इसके लिए जल स्रोतों को चिन्हित् करने को कहा गया. साथ ही वैकल्पिक स्रोतों से जलापूर्ति के लिए संसाधन तैयार करने में होने वाले व्यय का ब्योरा भी तैयार करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने एमडी माडा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, उप नगर आयुक्त को पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों को चिन्ह्ति करने का निर्देश दिया गया. साथ ही नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, माडा एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को प्रत्येक सप्ताह बैठक कर पेयजल के स्रोतों की स्थिति की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई करने को कहा.
रेल मंडल से एनओसी नहीं मिला
: बैठक में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि जेएनएनयूआरएम के तहत धनबाद जलापूर्ति योजना की पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है. पुटकी मोड़ से सियालगुदरी मोड़ तक पाइप लाइन बिछाने के लिए बीसीसीएल से एनओसी लेना होगा. साथ ही लोयाबाद में दो स्थानों पर रेलवे क्रासिंग के पास पाइप लाइन ले जाने के लिए डीआरएम आद्रा से अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा सिजुआ में दो स्थानों पर रेलवे क्रासिंग के पास पाइप लाइन ले जाने के लिए डीआरएम धनबाद से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया गया है. डीसी ने लंबित जलापूर्ति योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने गांवों में चापाकल की मरम्मत कराने को भी कहा.