11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएमसी की ट्रेनिंग में भारी अनियमितता

धनबाद: स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों को प्रशिक्षण देने में भारी अनियमितता सामने आयी है. केंद्रों में प्रशिक्षण के नाम पर जमकर खानापूरी हुई. छह सितंबर से नौ अक्तूबर तक कुल 89 बैच के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया था. विभागीय सूत्रों के अनुसार इनमें लगभग 24 बैच के प्रशिक्षण केंद्रों में अनुश्रवण हुआ […]

धनबाद: स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों को प्रशिक्षण देने में भारी अनियमितता सामने आयी है. केंद्रों में प्रशिक्षण के नाम पर जमकर खानापूरी हुई. छह सितंबर से नौ अक्तूबर तक कुल 89 बैच के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया था.

विभागीय सूत्रों के अनुसार इनमें लगभग 24 बैच के प्रशिक्षण केंद्रों में अनुश्रवण हुआ और सभी 24 बैच के प्रशिक्षण को निरस्त कर दिया गया. निरस्त 24 बैच को 31 अक्तूबर से फिर से प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण तीन दिवसीय गैरआवासीय और संकुल स्तरीय था. बाकी बचे 65 बैच में कुल 2136 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण मिला है. प्रशिक्षण के लिए 23 लाख 63 हजार रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

निरस्त होने की वजह : 24 केंद्रों के प्रशिक्षण को निरस्त करने की वजह वहां हो रही अनियमितता एवं प्रतिभागियों की कम उपस्थिति थी.

पूछा स्पष्टीकरण : नौ अक्तूबर को प्रशिक्षण का अंतिम दिन था. एक दिन पहले धनबाद, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, बलियापुर एवं झरिया के बीइइओ सह बीआरसीसी एवं बीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया. साथ ही, उन्हें प्रशिक्षण का सघन अनुश्रवण, ससमय सूचना संप्रेषण का आदेश दिया गया. जबकि 31 सितंबर की ही समीक्षा बैठक में 24 बैच के प्रशिक्षण को निरस्त किया जा चुका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें