धनबाद: मदर्स डे के दिन मंजू देवी को उनका नौ माह से गुम बेटा मिल गया. बेटे को पाकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बेटा भी इशारे-इशारे में घर भर का हाल पूछने के बाद ही शांत हुआ. जामताड़ा निवासी नरेंद्र प्रसाद और मंजू देवी ने अपने 14 साल के बेटे पंकज को गोल्फ ग्राउंड स्थित मूक-बधिर स्कूल में डाला था.
9 अगस्त को वह अचानक गुम हो गया. 10 अगस्त को धनबाद थाना को सूचित किया गया. तब से मां-पिता शहरों की खाक छान रहे थे. जहां कहीं मूक-बधिर बच्च मिलने की सूचना मिलती, चले जाते. अब जाकर उनकी तलाश पूरी हुई.
गुवाहाटी चाइल्ड लाइन में था
जानकारी के अनुसार स्कूल से निकल कर पंकज धनबाद स्टेशन गया और वहां से एक ट्रेन पर सवार हो गया. दूसरे दिन उसने खुद को बरौनी में पाया. वहां से किसी ट्रेन में बैठ गया. ट्रेन गुवाहाटी जा रही थी. गुवाहाटी के पहले ट्रेन में टीटीई ने उसे पकड़ लिया और वहां के पुलिस के हवाले कर दिया. गुवाहाटी पुलिस ने उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया.
पंकज वहीं रहने लगा. नौ माह गुजर गये. किसी तरह पंकज ने अपना पता बताया और उसके बाद गुवाहाटी चाइल्ड लाइन ने धनबाद पुलिस से संपर्क किया. धनबाद थाना के इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे ने गंभीरता दिखायी. जामताड़ा रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेंद्र शर्मा ने भी सहयोग किया. आज मां-बेटे के मिलन को देखकर इस अभियान से जुड़े लोगों को तसल्ली हुई.