14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर के बॉडीगार्ड ने ठेकेदार को जड़ा तमाचा

धनबाद:नगर निगम में ठेकेदार अजय सिंह ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के साथ बकझक की. बॉडीगार्ड ने ठेकेदार को धक्का-मुक्की करते हुए कक्ष से निकाला और तमाचा भी जड़ दिया. हुआ यूं कि शाम पांच बजे ठेकेदार अजय सिंह निगम पहुंचे. वह मेयर के पीए रुपेश सिन्हा को खोज रहे थे. […]

धनबाद:नगर निगम में ठेकेदार अजय सिंह ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के साथ बकझक की. बॉडीगार्ड ने ठेकेदार को धक्का-मुक्की करते हुए कक्ष से निकाला और तमाचा भी जड़ दिया. हुआ यूं कि शाम पांच बजे ठेकेदार अजय सिंह निगम पहुंचे. वह मेयर के पीए रुपेश सिन्हा को खोज रहे थे.
रुपेश के नहीं मिलने पर सीधे मेयर के कक्ष में पहुंचे. शिकायत की कि उनका कॉम्पेयरिटिव स्टेटमेंट (सीएस) फाड़ दिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जाये. मेयर ने कहा कि इसकी शिकायत थाना में कीजिए. इसी बीच ठेकेदार ने मेयर के साथ बकझक शुरू कर दी. मेयर ने ठेकेदार को कक्ष से बाहर जाने को कहा, लेकिन ठेकेदार अपनी बात जोर-जोर से कहने लगे. इसी बीच बॉडीगॉर्ड हरकत में आ गया. संवेदक अजय सिंह ने कहा कि फरियाद लेकर मेयर के पास गया था. बॉडीगार्ड ने धक्का-मुक्की व मारपीट की. मौखिक आदेश पर काम भी लगाये थे. आश्वासन मिला था कि सीएस हो जायेगा, लेकिन सीएस फाड़ दिया गया.
6.10 लाख नाला की योजना का मामला : वार्ड नंबर 20 के विशुनपुर में माधुरी पांडेय के घर से मुख्य नाला तक छह लाख 10 हजार का नाला बनाने की योजना पास है. संवेदक अजय सिंह ने भी इस योजना के लिए टेंडर डाला था. पिछले दिनों सीएस का काम शुरू हुआ है. संवेदक को लगा कि मेरा सीएस फाड़ दिया गया है. इसी बात को लेकर मंगलवार को नगर निगम आये हुए थे.
सीएस के कारण सात माह से ठप काम :सीएस के कारण पिछले सात माह से योजना पर काम नहीं हो रहा है. मार्च में 12 करोड़ की 264 योजनाओं का टेंडर हुआ था. इसके बाद चुनाव अाचार संहिता के कारण सीएस का काम प्रभावित रहा. नयी सरकार बनने के बाद भी सीएस को लेकर खींचतान होती रही. पिछले दिनों सीएस के लिए हरी झंडी मिली. इसके बाद काम शुरू हुआ.
20 योजनाओं का होगा री-टेंडर : 12 करोड़ की 264 योजनाओं में बीस योजनाओं का री-टेंडर होगा. किसी योजना में सिंगल टेंडर है तो किसी में कागजात नहीं है. सीएस बनने के बाद संभवत: री-टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें