11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औद्योगिक क्षेत्र में 150 मेगावाट बिजली की कटौती

धनबाद. डीवीसी की चंद्रपुरा थर्मल पावर की एक यूनिट में उत्पादन चालू होने के बावजूद शुक्रवार को 27 सौ मेगावाट का ही उत्पादन हुआ. काेयले की कमी के कारण गुरुवार से उत्पादन दो सौ यूनिट घट गया है. डीवीसी सूत्रों ने बताया कि आज से इंडस्ट्रीज क्षेत्र को भी 150 मेगावाट बिजली कटौती की गयी […]

धनबाद. डीवीसी की चंद्रपुरा थर्मल पावर की एक यूनिट में उत्पादन चालू होने के बावजूद शुक्रवार को 27 सौ मेगावाट का ही उत्पादन हुआ. काेयले की कमी के कारण गुरुवार से उत्पादन दो सौ यूनिट घट गया है.

डीवीसी सूत्रों ने बताया कि आज से इंडस्ट्रीज क्षेत्र को भी 150 मेगावाट बिजली कटौती की गयी है. डीवीसी मैथन के मुख्य अभियंता सह सीएलडी बीएन पान ने बताया कि चार हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होना चाहिए लेकिन कोयले की कमी से कम उत्पादन हो रहा है. जल्द ही कोयला नहीं मिला तो स्थिति गंभीर हो सकती है. उपभोक्ताओं को पांच से सात प्रतिशत बिजली की कटौती कर आपूर्ति की जा रही है.

घोषणा के बाद भी नहीं खुले काउंटर: ऊर्जा विभाग प्रबंधन के आदेश के बाद भी शुक्रवार को बिजली बिल के काउंटर नहीं खुले. पहले से प्रबंधन ने दो अक्तूबर को बिल जमा लेने के लिए काउंटर खोलने की घोषणा कर रखी थी. सूत्रों के अनुसार आज जैसे ही कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली उनलोगों ने काम करने से मना कर दिया. कहा कि रविवार को छुट्टी के दिन भी वे लोग तीन-चार घंटे बिना ओवर टाइम मिले काम करते हैं. क्याेंकि यह राजस्व का मामला होता है. आज राष्ट्रीय छुट्टी है, ऐसे में वे लोग काम करेंगे तो फिर अवकाश कब लेंगे, अपना व्यक्तिगत काम कब करेंगे. इधर कार्यपालक अभियंता मो. असगर अली अंसारी ने बताया कि उच्च प्रबंधन का निर्देश था लेकिन काउंटर क्यों नहीं खुले पता नहीं. इसके बारे में कल पता करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें