धनबाद. साऊदी अरब के मक्का के समीप मीना में हज के दौरान हुई भगदढ़ में वासेपुर आरा मोड़ के युवक की मौत हो गयी है. बताते हैं कि युवक हज यात्रियों की खिदमत में वहां कार्य कर रहा था. युवक आरा मोड़ स्थित फैजल हक रोड बिहार इंजीनियरिंग कंपाउंड निवासी मंशुरुल हक का पुत्र नियाजुल हक (35) था. युवक के बड़े भाइ एजाउल हक ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि छोटा भाई अनावरूल हक भी सउदी में रहता है. उसकी कंपनी के अधिकारियों ने उसे फोन कर उसकी मौत की सूचना दी है. उन्हीं लोगों ने बताया कि भगदढ़ में नियाजुल हक की मौत हो गयी है.
हज करने गये माता-पिता का पता नहीं
मृतक के बड़े भाई एजाउल हक ने बताया कि उसके पिता पूर्व बीसीसीएलकर्मी मंशुरूल हक (65) व मां नसीमा खातून (60) भी हज पर गयी है. उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. माता-पिता को भी इसकी जानकारी नहीं है कि उसका बेटा अब नहीं रहा.
रिफाइनरी में काम करता था नियाजुल
बताते हैं कि मृतक कोरिया की रिफाइनरी कंपनी हनवा रिफाइनरी में काम करता था. वह वहां कंपनी की ओर से ही हज यात्रियों की खिदमत में लगा हुआ था. मृतक का छोटा भाई अनावरूल भी वहीं कार्य करता है.