धनबाद: शहर में पुलिस इंस्पेक्टर के घर लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. स्पेशल ब्रांच रांची में पोस्टेड इंस्पेक्टर राधिका रमण मिंज ने बुधवार को धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पांच वर्ष पहले मिंज निरसा में थानेदार थे. इंस्पेक्टर का आवास चीरागोरा साइ मंदिर के समीप है. मंगलवार की रात दो से तीन बजे के बीच चोरों का दल किचेन का दरवाजा व खिड़की का ग्रील तोड़कर अंदर घुसा. घर में सो रहे अन्य लोगों के कमरे की खिड़की की छिटकिनी बाहर से बंद कर दी. इंस्पेक्टर के बेड रूम में घुसकर अलमीरा को तोड़ दिया. अलमीरा से तीन सोने की चेन, एक जोड़ा टॉप्स, एक कैमरा, एक मोबाइल समेत अन्य सामान ले गये.
नींद खुलने पर घर के लोगो ने दरवाजा बंद पाया तो आवाज देकर पड़ोस के लोगों को बुलाया. रांची से धनबाद आकर इंस्पेक्टर ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. हीरापुर में तीन माह पहले चोरों ने इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह के आवास को निशाना बनाया था. पांच-छह वर्ष पूर्व एक आइजी के चीरागोरा स्थित आवास में चोरी हुई थी. सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी में एक जज के आवास में भी चोरी हो चुकी है.