Advertisement
30 गुना तेज ऑपरेट होगा रेलवे का कंप्यूटर
धनबाद: रफ्तार की दुनिया से कदमताल करते हुए धनबाद रेल मंडल अपने नेटवर्किंग सर्वर व कंप्यूटर को तेज करने के अभियान में जुट गया है. उम्मीद की जा रही है कि नवंबर से रेलवे के कंप्यूटर मौजूदा गति से 30 गुना तेज ऑपरेट होंगे. इससे टिकट बनाने की रफ्तार बढ़ेगी और कंप्यूटर से किसी तरह […]
धनबाद: रफ्तार की दुनिया से कदमताल करते हुए धनबाद रेल मंडल अपने नेटवर्किंग सर्वर व कंप्यूटर को तेज करने के अभियान में जुट गया है. उम्मीद की जा रही है कि नवंबर से रेलवे के कंप्यूटर मौजूदा गति से 30 गुना तेज ऑपरेट होंगे. इससे टिकट बनाने की रफ्तार बढ़ेगी और कंप्यूटर से किसी तरह की सूचना क्लिक करते ही स्क्रीन पर नजर आने लगेगी. रेलकर्मियों और यात्रियों दोनों का समय बचेगा.
क्लिक करते ही होगा काम : सूत्रों के अनुसार आइआरसीटीसी जिस स्तर से नेटवर्किंग सिस्टम को डेवलप कर एक मिनट में हजारों टिकट जारी कर देता है, उसी के तर्ज पर धनबाद रेल मंडल भी अपने नेटवर्किंग को तेज कर रहा है. फिलहाल यहां नेटवर्किंग सिस्टम 64 केबी पीएस की रफ्तार से काम कर रही है जो बहुत धीमी गति है. उसे बढ़ा कर 2 एमबीपीएस करने का काम शुरू किया गया है.
जल्द मिलेगी ट्रेनों की जानकारी : अभियान के तहत धनबाद रेल मंडल में चलने वाली ट्रेनें व सिगनल सिस्टम को भी पूरी तरह से अपग्रेड किया जा रहा है. मालगाड़ी की स्थिति जानने के लिए फ्रेट ऑपरेशन इंफोरमेशन सिस्टम व सवारी गाड़ी के लिए कोचिंग ऑपरेशन इंफोरमेशन सिस्टम लगाया जा रहा है. इससे रेल कर्मचारियों को ट्रेन की स्थिति जानने के लिए सिर्फ एक क्लिीक करने होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement