Advertisement
मेयर ने पकड़ी गड़बड़ी
नगर निगम. बि रसा मुंडा पार्क में लेजर फाउंटेन के नाम पर घोटाला धनबाद : बिरसा मुंडा पार्क में प्रस्तावित लेजर फाउंटेन के नाम पर करोड़ों का घोटाला का मामला सामने आया है. 2.50 करोड़ के लेजर फाउंटेन की जगह लाखों का एलइडी म्यूजिकल फाउंटेन लगाने की योजना थी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शुक्रवार को […]
नगर निगम. बि रसा मुंडा पार्क में लेजर फाउंटेन के नाम पर घोटाला
धनबाद : बिरसा मुंडा पार्क में प्रस्तावित लेजर फाउंटेन के नाम पर करोड़ों का घोटाला का मामला सामने आया है. 2.50 करोड़ के लेजर फाउंटेन की जगह लाखों का एलइडी म्यूजिकल फाउंटेन लगाने की योजना थी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शुक्रवार को फाइलों की जांच के दौरान इसे पकड़ा. मेयर ने नगर आयुक्त को टेंडर रद्द करने का आदेश दिया है. नगर विकास सचिव को भी पूरे मामले से अवगत कराया है.
क्या है मामला : 13वें वित्त आयोग से बिरसा मुंडा पार्क में लेजर फाउंटेन (झरना) लगाया जाना था. नगर विकास विभाग ने इसके लिए निगम को 2.50 करोड़ रुपया आवंटित किया था. लेकिन लेजर फाउंटेन की जगह उसी प्राक्कलित राशि में एलइडी म्यूजिकल फाउंटेन का टेंडर निकाला गया. बोकारो के एमएन इलेक्ट्रॉनिक्स को इसका टेंडर मिला. छह माह पहले नगर निगम व संबंधित कंपनी के बीच एग्रीमेंट हुआ था.
छह माह पहले बिरसा मुंडा पार्क में हुआ था योजना का शिलान्यास : तत्कालीन मेयर इंदु देवी व तत्कालीन डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने छह माह पहले म्यूजिकल फाउंटेन का शिलान्यास किया था. काम अभी शुरू नहीं हुआ था.
बख्शा नहीं जायेगा, होगी एफआइआर : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि घोटालेबाजों को बख्शा नहीं जायेगा. जो भी घोटाला में शामिल होंगे. सभी पर विभागीय कार्रवाई के साथ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. नगर विकास सचिव को भी पत्र लिख कर मामले से अवगत करा दिया गया है.
टेंडर रद्द करने का आदेश मिला है : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त िवनोद शंकर सिंह ने कहा िक मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने टेंडर रद्द करने का आदेश दिया है. विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. संबंधित कंपनी को नोटिस किया जायेगा. प्र्रथम दृष्टया टेंडर में अनियमितता का मामला सामने आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement