11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल बोर्ड को-ऑपरेटिव में प्रशासक ने लिया प्रभार

धनबाद . धनबाद प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी देव शंकर कुमार ने शुक्रवार को धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के प्रशासक का प्रभार संभाल लिया. सोसाइटी में विवाद के बाद राज्य के निबंधक सहयोग समिति मनोज कुमार वर्मा ने उन्हें दो माह के लिए प्रशासक नियुक्त किया है. प्रशासक देव शंकर ने प्रभार […]

धनबाद . धनबाद प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी देव शंकर कुमार ने शुक्रवार को धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के प्रशासक का प्रभार संभाल लिया. सोसाइटी में विवाद के बाद राज्य के निबंधक सहयोग समिति मनोज कुमार वर्मा ने उन्हें दो माह के लिए प्रशासक नियुक्त किया है.

प्रशासक देव शंकर ने प्रभार लेने के बाद कहा कि मुझे दो माह का समय मिला है. नीतिगत निर्णय का अधिकार नहीं है. सोसाइटी के कर्मियों का वेतन दो माह से बंद है. जल्द वेतन का भुगतान होगा.

क्या है विवाद : करीब छह हजार सदस्यों वाली धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की प्रबंध समिति का चुनाव 28 दिसंबर 2014 को हुआ. 30 दिसंबर 2014 को प्रबंध समिति की बैठक में पहला प्रस्ताव पारित किया गया कि चेक पर अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष में से किसी दो का हस्ताक्षर होगा. बाद में इसको लेकर अध्यक्ष और सचिव के बीच विवाद हो गया. कोषाध्यक्ष ने समिति के कैशियर से खाता- बही की जानकारी मांगी तो कैशियर ने दिखाने से इनकार कर दिया. अध्यक्ष ने कई आरोप लगाते हुए जांच कराने के लिए विभाग के सचिव, जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन दिया. इस बीच सचिव समेत सात सदस्यों ने 22 जुलाई को इस्तीफा दे दिया. सचिव के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला अंकेक्षण पदाधिकारी ने जांच कर रिपोर्ट सहकारिता विभाग के सचिव और निबंधक सहयोग समिति को प्रेषित कर दिया. जांच रिपोर्ट में पूर्व सचिव, वर्तमान सचिव, सहायक कैशियर दोषी ठहराये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें