13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रांतीय प्रश्नमंच में राजकमल चैंपियन

धनबाद. विद्या विकास समिति, झारखंड के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गिरिडीह में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, ओवर ऑल चैंपियन बना है. प्राचार्य फूल सिंह ने बताया कि विद्यालय की 13 टीमों में से छह टीमें प्रथम एवं पांच ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विज्ञान प्रश्नमंच में […]

धनबाद. विद्या विकास समिति, झारखंड के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गिरिडीह में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, ओवर ऑल चैंपियन बना है. प्राचार्य फूल सिंह ने बताया कि विद्यालय की 13 टीमों में से छह टीमें प्रथम एवं पांच ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

विज्ञान प्रश्नमंच में नुसरत जहां, विवेक अग्रवाल एवं अंकित चौबे की तरुण वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वैदिक गणित प्रश्नमंच में विनीत कुमार, कृष्ण गोपाल, गणेश कुमार, शिशु वर्ग, की टीम ने द्वितीय, विशांत प्रताप सिंह, शुभम कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, बाल वर्ग की टीम ने प्रथम, शानु श्रीवास्तव, अनिष कुमार यादव एवं विश्वजीत दास की किशोर वर्ग की टीम ने प्रथम, विनीत पटेल, रौनक राज एवं उमेश कुमार की तरुण वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. संस्कृति बोध परियोजना प्रश्नमंच में शिक्षक सिद्धार्थ, नीरज कुमार यादव, आयुष कुमार, शिशु वर्ग की टीम ने एवं रोहित कुमार साव, सौरभ कुमार एवं समीर सिद्दिकी तरुण वर्ग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

संस्कृत प्रश्नमंच में रश्मि कुमारी, ऋषभ कुमार, शुभम कुमार राय, तरुण वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अंग्रेजी प्रश्नमंच में शिशु वर्ग ने तृतीय, बाल वर्ग ने प्रथम एवं तरुण वर्ग की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. टीम का नेतृत्व प्रभारी राणा प्रताप, आचार्य संतोष मुखर्जी, जयंतो कुमार रॉय एवं जॉली भट्टाचार्या ने किया. स्कूल अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, मंत्री बिनोद कुमार तुलस्यान, सहमंत्री दीपक रूईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, उप प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, उप प्राचार्या उमा मिश्रा आदि ने विजेताआें को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें