Advertisement
ठगी में चारों जेल भेजे गये
धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने ठग गिरोह के गिरफ्तार चार सदस्यों को गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने बुधवार को छापामारी कर गिरोह के सरगना पतंजलि शास्त्री, सुरजीत सिंह, रवींद्र कुमार व चंदन कुमार को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को सीजीएम कोर्ट के बाहर इन्हें देखने काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गयी थी. गिरोह […]
धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने ठग गिरोह के गिरफ्तार चार सदस्यों को गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने बुधवार को छापामारी कर गिरोह के सरगना पतंजलि शास्त्री, सुरजीत सिंह, रवींद्र कुमार व चंदन कुमार को गिरफ्तार किया था.
गुरुवार को सीजीएम कोर्ट के बाहर इन्हें देखने काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गयी थी. गिरोह के सदस्य टीवी के माध्यम से चेहरा पहचानने के नाम पर लोगों को ठगते थे.
महिला ने पुलिस से साधा संपर्क : चास निवासी महिला गीतांजलि कुमारी ने गुरुवार को बैंक मोड़ पुलिस को फोन कर ठगों की जानकारी ली. उसने बताया कि गत 13 जून को उसने टीवी में हीरो-हीरोइन का चेहरा देख कर फोन पर जवाब दिया था. इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने उसे फोन कर बताया कि सही जवाब देने के लिए कंपनी की ओर से इनाम में 12.60 लाख रुपये या सफारी गाड़ी दी जायेगी.
आगे की प्रक्रिया के लिए उसी दिन उससे 5 हजार रुपये गिरोह ने अपने एकाउंट में डलवा लिये. फिर 14 व 15 जून को भी गाड़ी के कागजात के नाम पर 27 हजार रुपये अपने खाते में डलवाए. कुछ दिन पहले महिला ने फोन कर गाड़ी मांगी तो उससे गाली गलौज की गयी. धमकी भी दी. उसके बाद से इन लोगों ने मोबाइल बंद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement