13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेस्तरां में छापा, आठ प्रेमी जोड़े पकड़ाये

धनबाद: पार्क मार्केट, हीरापुर के मेहमान रेस्तरां से सोमवार को महिला थाना की पुलिस ने नौ युवक और आठ युवतियों को हिरासत में ले लिया. इनमें प्राय: प्रेमी जोड़े हैं. सभी वहां लंच ले रहे थे. कई का निवाला मुंह में रह गया. कई के सामने स्नैक्स अभी आये ही थे. इसी बीच पुलिस आयी […]

धनबाद: पार्क मार्केट, हीरापुर के मेहमान रेस्तरां से सोमवार को महिला थाना की पुलिस ने नौ युवक और आठ युवतियों को हिरासत में ले लिया. इनमें प्राय: प्रेमी जोड़े हैं. सभी वहां लंच ले रहे थे. कई का निवाला मुंह में रह गया. कई के सामने स्नैक्स अभी आये ही थे. इसी बीच पुलिस आयी और सबको पकड़ लिया.

प्रेमी जोड़ों को इस दौरान अपमानजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. खासकर युवकों को. बाहर निकाले जाने के बाद पुलिस के सामने भीड़ ने उनके साथ लप्पड़-थप्पड़ किया. पुलिस ने होटल संचालक दिनेश साव को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने सामने के एक और रेस्तरां नेहा में भी छापामारी की, लेकिन वहां से कोई पकड़ा नहीं जा सका. लड़कियों को महिला थाना में और युवकों को धनबाद थाना में रखा गया है. छापामारी में सिविल दस्ता टीम, धनबाद पुलिस गश्ती दल ने सहयोग किया. पकड़े गये युवक युवती वासेपुर, केंदुआ, सिंदरी, झरिया व अन्य स्थान के रहने वाले हैं. खबर मिलने पर सभी के परिजन पहुंच गये.

पुलिस रख रही थी नजर : सिविल दस्ता टीम को सूचना मिली थी कि मेहमान व नेहा रेस्तरां में युवक-युवतियां को अनैतिक कार्य के लिए जगह और माहौल मुहैया कराया जाता है. सिविल दस्ता दोनों रेस्तरां पर नजर रख रही थी. सिविल दस्ता से सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी अगुस्टिना लकड़ा दल-बल के साथ पहुंची. उसके पीछे धनबाद थाना का गश्ती दल पहुंचा. उसके बाद रेस्तरां में छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान मेहमान रेस्तरां के अंडर ग्राउंड में पुलिस गयी. वहां बड़ा हॉल में कोई भी नहीं दिखा, लेकिन उसके अंदर बने हॉल के केबिन में आठ प्रेमी युगल बैठे मिले. महिला पुलिस अंदर गयी और वहां की लाइट जलायी तो सभी अपना चेहरा छिपाने लगे. छापामारी दोपहर बाद डेढ़ बजे से तीन बजे तक चली.
सभी निजी मुचलके पर रिहा
डीएसपी (विधि-व्यवस्था) धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि पकड़े गये युवक-युवतियों के खिलाफ भादवि की धारा 294 के तहत सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया गया है. रेस्तरां संचालक समेत सभी को निजी मुचलके पर देर रात रिहा कर दिया गया.
पहले भी होती रही है कार्रवाई
त्नप्रेमियों के खिलाफ पहले भी पुलिस कार्रवाई करती रही है. लुबी सकरुलर रोड में कई बार प्रेमी जोड़ों को पकड़ा गया. लड़कों से सरेआम उठक-बैठक करायी गयी.
त्नखड़ेश्वरी मंदिर के आस-पास प्रेमी जोड़ों की जुटान की सूचना पर पुलिस ने वहां भी कई बार दबिश दी और उन्हें खदेड़ा.
त्नदो साल पूर्व नववर्ष के मौके पर बिरसा मुंडा पार्क में भी महिला पुलिस ने कार्रवाई की थी. प्रेमी जोड़ों को जलील किया गया था. देश भर की मीडिया में यह खबर सुर्खी बनी. पुलिस कार्रवाई की आलोचना भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें