11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रखितपुर के एएसएम को डीआरएम ऑफिस में पीटा

धनबाद. रखितपुर स्टेशन के एसिस्टेंट स्टेशन मास्टर विजय कुमार की पिटाई सोमवार को डीआरएम बिल्डिंग के पे बिल विभाग के कर्मचारियों ने कर दी. इससे विजय कुमार बुरी तरह घायल हो गया. घायल अवस्था में विजय कुमार को रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. विजय को आंख की आसपास […]

धनबाद. रखितपुर स्टेशन के एसिस्टेंट स्टेशन मास्टर विजय कुमार की पिटाई सोमवार को डीआरएम बिल्डिंग के पे बिल विभाग के कर्मचारियों ने कर दी. इससे विजय कुमार बुरी तरह घायल हो गया. घायल अवस्था में विजय कुमार को रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. विजय को आंख की आसपास चोट लगी है. इधर, मामले को लेकर घायल एएसएम की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है. हालांकि मामले की जानकारी सीनियर डीओएम को दे दी गयी है.
क्या है मामला : घायल एएसएम विजय कुमार ने बताया कि उसने चार-पांच माह पहले ही नौकरी ज्वाइन की है. वह प्राइवेट क्वार्टर में रहता है. हाउस रेंट एलाउंस बिल के लिए वह डीआरएम बिल्डिंग के पर्सनल डिपार्टमेंट आये हुए थे. क्लर्क रजत जी से मुलाकात की और बिल की जानकारी मांगी. रजत ने इसकी जानकारी क्लर्क नितिन प्रधान को दी. इसके बाद नितिन प्रधान आया और बिल के बारे में बातचीत करने लगे. बातचीत के क्रम में ही नितिन प्रधान गुस्से में आये गये और बिल को लेकर अनाप-शनाप कहने लगे. विरोध किया तो नितिन के साथ मिल कर दो अन्य क्लर्क ने उसकी पिटाई कर दी. मारपीट होने पर अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे और मामला को शांत कराया.
मजदूर संघ ने की घटना की निंदा
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री एके पालिक ने बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी लाइन कर्मचारी के साथ बाबुओं का यह व्यवहार अमानवीय है. मजदूर संघ मंगलवार को मामले को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात करेगा और आरोपी कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें