ऑडिटर अजय एम लकड़ा ने नगर आयुक्त से पूछा है कि किसकी अनुमति पर एसडीएस का सेवा विस्तार व वेतन वृद्धि की गयी है. प्रधान लेखाकार से तीन सदस्यीय ऑडिटर धनबाद आये हुए थे. वर्ष 2012 से 2014 तक की विभिन्न योजनाओं, नियुक्ति, पोस्टिंग की ऑडिट की. ऑडिट ऑब्जेक्शन की यह पहली कड़ी है.
Advertisement
राजीव आवास. एक साल की जगह तीन साल का सेवा विस्तार, एसडीएस जांच के घेरे में
धनबाद: नगर निगम में अनियमितता का एक मामला सामने आया है. राजीव आवास योजना के एसडीएस ( सोशल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट) पंकज कुमार को एक साल की जगह तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया. यही नहीं वेतन में भी वृद्धि कर दी गयी. पिछले दिनों ऑडिट में इसका खुलासा हुआ है. ऑडिटर अजय एम लकड़ा […]
धनबाद: नगर निगम में अनियमितता का एक मामला सामने आया है. राजीव आवास योजना के एसडीएस ( सोशल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट) पंकज कुमार को एक साल की जगह तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया. यही नहीं वेतन में भी वृद्धि कर दी गयी. पिछले दिनों ऑडिट में इसका खुलासा हुआ है.
क्या है मामला : राजीव आवास योजना के अधीन स्लम फ्री सिटी प्लानिंग सेल के लिए पंकज की नियुक्ति संविदा पर सोशल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट के पद पर 20 मार्च 2012 को की गयी. एक साल के लिए 45 हजार पर नियुक्ति की गयी. इसके बाद अवधि विस्तार किया गया. अभिलेखों की जांच में ऑडिटर ने पाया गया कि पंकज को अप्रैल 2014 से 49500 रुपया प्रति माह भुगतान किया जा रहा है. जबकि एकरारनामा 45000 का है. नगर विकास की अनुमति लिए बगैर निगम द्वारा तीन साल (19.4.15 से 18.4.18) तक सेवा विस्तार किया गया. प्रत्येक वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर दस प्रतिशत वार्षिक मानदेय वृद्धि की गयी.
वर्ष 2012-14 का ऑडिट हुआ है. ऑडिटर ने 76 मामले में ऑब्जेक्शन किया है. ऑडिटर द्वारा दिये गये कुछ ऑब्जेक्शन का जवाब दिया गया है. कुछ मामले में जवाब भेजा जा रहा है.
विनोद शंकर सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement