13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल अधिकारी की पत्नी को चाकू घोंपा

धनबाद/बरोरा. बरोरा थाना क्षेत्र की हरिणा ऑफिसर्स कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर एक बजे ठेकेदार बबन सिंह के पुत्र अंकित कुमार (30) ने सिविल इंजीनियर विनोद मोदी की पत्नी को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसके बाद से वह फरार है. सूचना पाकर बरोरा पुलिस व आसपास के लोग घटनास्थल […]

धनबाद/बरोरा. बरोरा थाना क्षेत्र की हरिणा ऑफिसर्स कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर एक बजे ठेकेदार बबन सिंह के पुत्र अंकित कुमार (30) ने सिविल इंजीनियर विनोद मोदी की पत्नी को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसके बाद से वह फरार है. सूचना पाकर बरोरा पुलिस व आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे और जख्मी महिला को डुमरा अस्पताल पहुंचाया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सेंट्रल अस्पताल, धनबाद रेफर कर दिया. घटना से कॉलोनी के लोग सकते में है.
घर में अकेली थी शशिकला : ब्लॉक-2 क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत सिविल इंजीनियर विनोद मोदी के हरिणा कॉलोनी स्थित आवास संख्या 13 में अकेले थी. पति श्री मोदी डय़ूटी पर थे. चार बेटियों में तीन विदेश व एक बेंगलुरु में पढ़ती है. इसी एरिया के ठेकेदार हरिणा काली मंदिर कॉलोनी निवासी बबन सिंह के पुत्र अंकित का पहले भी वहां आना-जाना था. इसलिए आसानी से घुस गया. शशिकला (53) ने सरायढेला पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में कहा है कि आवाज देने पर दोपहर में मैंने दरवाजा खोला. देखा अंकित सिंह था. पहले से अंकित से परिचय था, वह एक-दो बार घर आया था. अंदर आते ही वह एक कागज पर दस्तखत करने का दबाव देने लगा. वह अंदर मोबाइल लाने गयी को धक्का देकर अंकित अंदर घुस गया.

वह बेड रूम में घुसी तो अंकित ने चाकू से वार कर दिया. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये और वह भाग निकला. चाकू के वार से महिला के पेट, हाथ, माथा व अन्य चार-पांच जगहों पर वार जख्म हो गये हैं. बरोरा पुलिस ने आरोपी युवक के भाई को पूछताछ के लिए थाना लाया है.

कारणों का खुलासा नहीं
घटना को ठेकेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन, विवाद का कारण सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि इंजीनियर अगस्त माह में रिटायर होने वाले हैं. उनकी छवि एक अच्छे पदाधिकारी की है. बरोरा थानेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला का फर्द बयान ले लिया गया है. जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज किया जायेगा. विवाद के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड
बघमारा. जीएम सोमेन चटर्जी ने बताया कि ठेकेदार बबन सिंह को ब्लैक लिस्टेट कर दिया गया है़ साथ ही, उनके ठेकेदारी कार्य से संबंधित सभी बिल पर रोक लगा दी गयी है़
अफसर एसो. आज करेगा विरोध-प्रदर्शन
चाकूबाजी की घटना की खबर मिलते ही कोल माइस ऑफिसर्स एसोसिएशन की बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, महामंत्री भवानी बंदोपाध्याय व अखिलेश कुमार सिंह, डॉ दिनेश कुमार सिंह व वेद प्रकाश आदि धनबाद सेंट्रल अस्पताल में पीड़िता से मिले. एसोसिएशन का कहना है कि अब तक अधिकारियों पर हमले होते रहे और पुलिस शिकायत के बावजूद कार्रवाई से बचती रही. इसी का नतीजा है कि अब अधिकारी की पत्नी को निशाना बनाया जा रहा है. कंपनी उच्च प्रबंधन व जिला प्रशासन भी मामले पर कुछ नहीं कर रहा है. ऐसे में अधिकारियों को काम करना मुश्किल हो गया है. कल अधिकारी काम पर नहीं जायेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. कल ही आगे की रणनीति तय की जायेगी. एसो. की मांग है कि ठेकेदार बाप-बेटे को गिरफ्तार किया जाये, उन्हें अवांछित तत्व घोषित किया जाये और पुलिस अधिकारियों और उसके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. इधर, डुमरा अस्पताल में बरोरा क्षेत्र के जीएम पीएस मिश्र, ब्लॉक दो के जीएम सोमेन चटर्जी सहित कई अधिकारी पहुंचे और जख्मी महिला का हालचाल लिया. बरोरा-ब्लॉक-दो क्षेत्र के ऑफिसर्स एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सुरक्षा व आरोपी युवक को सख्त सजा देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें