Advertisement
गोविंदपुर-सरायढेला में आज बिजली कट
धनबाद. गोविंदपुर फीडर वन में मेंटेनेंस की वजह से रविवार को छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. ऊर्जा विभाग के गोविंदपुर के कनीय अभियंता एसके सिकदर ने बताया कि सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे दिन तक मास्टर कॉलोनी, बांधडीह, गोड़तोपा, रतनपुर, देवली, बागसुमा, जंगलपुर, मुरगाबनी, नैरो मोड़ आदि क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी. शाम […]
धनबाद. गोविंदपुर फीडर वन में मेंटेनेंस की वजह से रविवार को छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. ऊर्जा विभाग के गोविंदपुर के कनीय अभियंता एसके सिकदर ने बताया कि सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे दिन तक मास्टर कॉलोनी, बांधडीह, गोड़तोपा, रतनपुर, देवली, बागसुमा, जंगलपुर, मुरगाबनी, नैरो मोड़ आदि क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी.
शाम को तीन जगह ही हुई जलापूर्ति : शहर के पुराना बाजार, मनईटांड़ एवं मटकुरिया जल मीनार को छोड़ बाकी के 15 जलमीनार से शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग केे कॉल सेंटर ने दी. बताया कि अभी एक ही टाइम जलापूर्ति हो पा रही है. प्लांट में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण ऐसा हो रहा है.
मेंटेनेंस के कारण सरायढेला में नहीं रहेगी बिजली : डीवीसी की पाथरडीह-पीएमसीएच लाइन के मेंटेनेंस होने के कारण 12 और 14 जुलाई को लाइन नहीं रहेगी. यह जानकारी सरायढेला के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने दी. बताया कि सुबह नौ बजे से चार बजे तक लाइन नहीं रहेगी. इसके कारण सरायढेला, मेन रोड, बिग बाजार, नूतनडीह, विकास नगर, मुरली नगर, कार्मिक नगर, वीर कुंवर सिंह, कोला कुसुमा सहित अन्य क्षेत्रों में प्रभाव पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement