धनबाद: शुक्रवार को सर्किट हाउस में आजसू पार्टी के सदस्यों के साथ बिजली विभाग के जीएम सुभाष की वार्ता हुई. वार्ता में जीएम ने चार मांगों पर सहमति जतायी. इनमें जिन गांवों में बिजली नहीं है, वहां बिजली मिलेगी. जजर्र पोल व तार बदले जायेंगे. आबादी के हिसाब से बड़ा ट्रांसफॉर्मर लगेगा. ट्रांसफॉर्मर में तेल डाला जायेगा.
ओवर मीटर रीडिंग बिल पर रोक लगेगी. 17 मई को जिला के सभी विद्युत मंडल कार्यालयों पर कैंप लगा कर नये कनेक्शन दिये जायेंगे. जीएम के साथ सीओ अनुराग तिवारी व बिजली विभाग के एसडीओ व अन्य थे. जीएम को आजसू पार्टी की ओर से मांग पत्र सौंपा गया, जिसे पूरा करने का आश्वासन जीएम ने दिया.
मांग पूरी नहीं होने पर आजसू की ओर आंदोलन किया जायेगा. बैठक में आजसू पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष मंटू महतो, जिप उपाध्यक्ष संतोष महतो, बाघमारा जिप सदस्य राजमाता सुमेधा राज लक्ष्मी, पूर्व जिला अध्यक्ष रतिलाल महतो, महानगर अध्यक्ष अजय नारायण लाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुल्लू चौधरी, वीरेंद्र निषाद, कन्हाई दास, गोपाल महतो, संजय झा, जीतू पासवान, हीरालाल महतो, अरूप चटर्जी, मनोज महतो, विकास महतो व पार्षद रंजीत कुमार आदि थे.