धनबाद: पूजा के मद्देनजर शहर की स्ट्रीट लाइट व हाई मास्क का मेंटेनेंस शुरू हो गया है. नगर निगम ने इसके लिए दो अलग-अलग टीम लगायी है. बेकारबांध, सीएमआरआइ, पुलिस लाइन तक स्ट्रीट लाइट मरम्मत का काम पूरा हो गया है.
इस सप्ताह तक शहर की सभी स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस का काम पूरा हो जायेगा. प्रभारी नगर आयुक्त बीपीएल दास ने कहा कि स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस के लिए स्थायी व्यवस्था की जा रही है. छठ के बाद साल भर स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस के लिए टेंडर निकाला जायेगा.
साफ-सफाई दुरुस्त करने का दावा : प्रभारी नगर आयुक्त श्री दास ने कहा कि पूजा पंडाल व मुख्य मार्ग में सफाई-व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. कल से सफाई शुरू होगी. ए टू जेड के प्रतिनिधि को सख्त निर्देश दिया गया है कि एक अक्तूबर के बाद सफाई से संबंधित किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी. छठ के पूर्व निगम क्षेत्र की सभी छठ घाटों की सफाई पूरी कर ली जायेगी.