21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4600 कॉपियों की फिर से जांच शुरू

रांची/धनबाद: झारखंड एकेडमिक काउंसिल इंटरमीडिएट के 4600 उत्तरपुस्तिका की फिर से जांच करा रहा है. यह कॉपियां धनबाद से मंगायी गयी हैं. कॉपियों की जांच कार्यालय में ही हो रही है. इसके लिए शिक्षकों की अलग-अलग टीम बनायी गयी है. शिक्षक जांची गयी कॉपी को देख रहे हैं. सनद हो कि दस अप्रैल को मूल्यांकन […]

रांची/धनबाद: झारखंड एकेडमिक काउंसिल इंटरमीडिएट के 4600 उत्तरपुस्तिका की फिर से जांच करा रहा है. यह कॉपियां धनबाद से मंगायी गयी हैं. कॉपियों की जांच कार्यालय में ही हो रही है. इसके लिए शिक्षकों की अलग-अलग टीम बनायी गयी है.

शिक्षक जांची गयी कॉपी को देख रहे हैं. सनद हो कि दस अप्रैल को मूल्यांकन में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. धनबाद पुलिस ने पैसे लेकर इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं में नंबर बढ़ाने वाले गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें पांच व्याख्याता हैं और तीन बिचौलिये शामिल थे.

पुलिस ने बीएसएस महिला कॉलेज के गेट के पास से तथा छह को ए वन गेस्ट हाउस रांगाटांड़ से पकड़ा गया है. पुलिस को इनके पास से 20 हजार रुपये नकद और बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के रौल नंबर मिले हैं. ये परीक्षार्थी जमशेदपुर और रांची के हैं.

क्या है मामला : इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए राज उच्च विद्यालय झरिया और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद को केंद्र बनाया गया था. ये सभी व्याख्याता परीक्षक थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ये व्याख्याता उस गिरोह से जुड़े हैं जो रकम लेकर नंबर बढ़ाने में लिप्त हैं. एक कॉपी में बढ़ाने के लिए दो हजार रुपया फिक्स है.

गिरफ्तार होने वालों में रवि मोहन खान, राम सुधीर सिंह (व्याख्याता, एसएचएमएस कुमारधुबी कॉलेज), आरके शर्मा, एसआर प्रसाद (व्याख्याता, बीएसएस महिला कॉलेज) सुनील कुमार बीएसएस महिला कॉलेज). जांच के बाद तीन को छोड़ दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें