11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल प्लाजा की फाइल पर अध्यक्ष ने किया हस्ताक्षर

धनबाद: सेंट्रल प्लाजा खोलने के आदेश पर शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष माया देवी ने हस्ताक्षर कर दिया. फाइल डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश चंद्र मिश्र के पास भेज दी गयी है. जिला परिषद बोर्ड की 19 सितंबर को हुई बैठक में सेंट्रल प्लाजा खोलने का निर्णय लिया गया था. अध्यक्ष ने […]

धनबाद: सेंट्रल प्लाजा खोलने के आदेश पर शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष माया देवी ने हस्ताक्षर कर दिया. फाइल डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश चंद्र मिश्र के पास भेज दी गयी है.

जिला परिषद बोर्ड की 19 सितंबर को हुई बैठक में सेंट्रल प्लाजा खोलने का निर्णय लिया गया था. अध्यक्ष ने शुक्रवार की शाम को बताया कि उनके यहां फाइल आज ही आयी और आज ही उस पर हस्ताक्षर करके भेज दिया. अब सीइओ और जिला अभियंता सेंट्रल प्लाजा का ताला खोल कर दुकानदारों को सौंप देंगे.

इधर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के प्रति आभार जताते हुए कहा कि दुर्गा पूजा में उन लोगों की दुकान खुल जायेगी तो उनके परिवार को एक बड़ा सहारा मिल जायेगा. ये दुकानें 29 मार्च, 2011 से ही बंद हैं. ऐसे में उनलोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें