17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशा की मदद करेगा प्रशासन

धनबाद : कैंसर से पीड़ित बच्ची निशा के इलाज के लिए धनबाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आगे आ गया है. शुक्रवार को उपायुक्त केएन झा ने कहा कि उसके इलाज में पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. निशा का इलाज वीआर प्रसाद आइ अस्पताल में कराया जायेगा. अस्पताल आने-जाने का खर्च रेड क्रॉस […]

धनबाद : कैंसर से पीड़ित बच्ची निशा के इलाज के लिए धनबाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आगे आ गया है. शुक्रवार को उपायुक्त केएन झा ने कहा कि उसके इलाज में पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. निशा का इलाज वीआर प्रसाद आइ अस्पताल में कराया जायेगा.
अस्पताल आने-जाने का खर्च रेड क्रॉस सोसाइटी देगी. जबकि इलाज पर होने वाले खर्च का प्राक्कलन अस्पताल से लेकर सिविल सजर्न कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. डीसी ने इसके लिए सीएस एके सिन्हा को निर्देश भी दिये हैं. वहीं सीएस ने कहा कि असाध्य रोग निधि से निशा को 2.5 लाख रुपये की मदद की जायेगी. लोयाबाद निवासी उमेश पासवान की ढाई साल की बेटी निशा को रेटिनो ग्लाटोमा (आंखों में कैंसर) नामक बीमारी है.
परिजनों ने लगाया पीएमसीएच, रिम्स, टाटा का चक्कर
चार जून को निशा के परिजन उसे लेकर पीएमसीएच गये थे. वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने पर चिकित्सकों ने निशा की दोनों आंखों में कैंसर (रेटिना ग्लाटोमा) हो जाने की बात कही. उसे बाहर के बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी. इससे बाद परिजन टाटा के चिकित्सकों से मिले. चिकित्सकों ने उनका संपर्क हैदराबाद के सीवी प्रसाद अस्पताल से कराया. वहां के चिकित्सकों ने निशा का इलाज करने का भरोसा दिया था. आर्थिक तंगी के कारण परिजनों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से मदद की गुहार लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें