धनबाद: बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उद्योग विभाग ने दरवाजा खोल दिया है. चालू वित्तीय वर्ष में 190 बेरोजगार युवकों को चयनित किया जायेगा. मंगलवार को डीआरडीए सभागार में साक्षात्कार हुआ. 175 में 77 लोगों को चयनित किया जायेगा. डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र की देखरेख में युवकों का साक्षात्कार लिया गया. चयनित युवकों के आवेदन बैंक भेजे जायेंगे.
बैंक के माध्यम से युवकों को उद्यम लगाने के लिए लोन मिलेगा. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक महानंद झा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 190 उद्यम लगाने का लक्ष्य है. अधिकतम 25 लाख तक लोन का प्रावधान है. चार राउंड का साक्षात्कार हो चुका है. 26 को धनबाद प्रखंड के युवकों का साक्षात्कार होगा.
किसे कितनी सब्सिडी : सामान्य कोटि के लाभुक को लोन का दस प्रतिशत अंशदान करना होगा. शहरी क्षेत्र में 15 व ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है. लाभुक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अपिव, अल्पसंख्यक, महिला, पूर्व सैनिक, नि:शक्त हैं तो उन्हें लोन का पांच प्रतिशत स्वयं का अंशदान करना होगा.