11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा में बरसे बदरा धनबाद को इंतजार

धनबाद. असहनीय गरमी के बाद गुरुवार को दोपहर बादल छाने और कई जगहों पर बारिश होने से धनबाद वालों ने राहत की सांस ली. दिन का तापमान जहां 41 डिग्री सेल्सियस था, वहीं शाम होते-होते तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दोपहर में नाममात्र की बारिश हुई. जबकि निरसा में आंधी के साथ बारिश […]

धनबाद. असहनीय गरमी के बाद गुरुवार को दोपहर बादल छाने और कई जगहों पर बारिश होने से धनबाद वालों ने राहत की सांस ली. दिन का तापमान जहां 41 डिग्री सेल्सियस था, वहीं शाम होते-होते तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दोपहर में नाममात्र की बारिश हुई. जबकि निरसा में आंधी के साथ बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार धनबाद में 12 जून से प्री मॉनसून बारिश होने का अनुमान है. हालांकि 12 को पांच मिमी वर्षा हो सकती है, जबकि 13 व 14 जून को बिजली कड़कने के साथ-साथ रूक-रूक कर अच्छी वर्षा होने के संकेत हैं. झारखंड में 20 से 22 जून के बीच मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय होने की उम्मीद है. इस बार एलनिनो के प्रभाव के कारण ही झारखंड में मॉनसून के समय को लेकर अनिश्चितता बनी रही, फलस्वरूप मॉनसून देर से प्रवेश कर रहा है.

एलनिनो का तात्पर्य प्रशांत महासागर (भू मध्य रेखा के आसपास) ऊपरी सतह (सरफेस) पर तापमान सामान्य से अधिक रहना होता है. जबकि सामान्य से कम तापमान होने पर उसे लानिनो कहा जाता है. इधर, बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड में इस बार अच्छी वर्षा होने की उम्मीद है. मॉनसून में सामान्यत: देश में औसत वर्षा 890 मिमी है. जबकि झारखंड में औसत वर्षा 1180 मिमी है. झारखंड में अगर 10 से 20 प्रतिशत कम भी वर्षा हुई, तो खेती पर खास असर नहीं पड़ेगा.

मॉनसून बंगाल की खाड़ी से छह किमी दूर
जानकारी के अनुसार मॉनसून बंगाल की खाड़ी से अभी भी छह किमी दूर है. मॉनसून के बादल कमजोर पड़ चुके हैं. इस कारण लो प्रेशर बंगाल की खाड़ी में विकसित हो चुके हैं. प्री मॉनसून व मॉनसून दोनों के बादल आपस में मिल चुके हैं, इसलिए 20 से 22 को ही मॉनसून आयेगा, यह स्पष्ट नहीं हो रहा है. लोग बारिश को लेकर टकटकी लगाये हुए हैं. भीषण गरमी में लोगों के साथ-साथ पशु व पक्षी भी परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें