मौसम विभाग के अनुसार धनबाद में 12 जून से प्री मॉनसून बारिश होने का अनुमान है. हालांकि 12 को पांच मिमी वर्षा हो सकती है, जबकि 13 व 14 जून को बिजली कड़कने के साथ-साथ रूक-रूक कर अच्छी वर्षा होने के संकेत हैं. झारखंड में 20 से 22 जून के बीच मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय होने की उम्मीद है. इस बार एलनिनो के प्रभाव के कारण ही झारखंड में मॉनसून के समय को लेकर अनिश्चितता बनी रही, फलस्वरूप मॉनसून देर से प्रवेश कर रहा है.
एलनिनो का तात्पर्य प्रशांत महासागर (भू मध्य रेखा के आसपास) ऊपरी सतह (सरफेस) पर तापमान सामान्य से अधिक रहना होता है. जबकि सामान्य से कम तापमान होने पर उसे लानिनो कहा जाता है. इधर, बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड में इस बार अच्छी वर्षा होने की उम्मीद है. मॉनसून में सामान्यत: देश में औसत वर्षा 890 मिमी है. जबकि झारखंड में औसत वर्षा 1180 मिमी है. झारखंड में अगर 10 से 20 प्रतिशत कम भी वर्षा हुई, तो खेती पर खास असर नहीं पड़ेगा.