धनबाद: पीएमसीएच सब-स्टेशन में दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद हीरापुर, धैया व पीएमसीएच क्षेत्र से जुड़े लोगों को राहत मिली है. गुरुवार को दिन भर पॉलिटेक्निक रोड व हाउसिंग कॉलोनी फीडर में बिजली का आना जाना लगा रहा.
सहायक अभियंता मुन्ना ठाकुर ने बताया कि हाउसिंग कॉलोनी फीडर के तार पर पेड़ का डाल गिर जाने के कारण वहां बिजली कुछ देर के लिए कटी रही. एक दो बार फ्यूज भी उड़ा लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं थी, तुरंत ठीक कर लिया गया. इधर, कनीय अभियंता एसके सिकदर ने बताया कि पॉलिटेक्निक रोड फीडर भूली से जुड़ा है.
वहां एक घंटा शाम में लोड शेडिंग पूर्ववत हो रही है. इसीलिए बिजली कटी रही होगी. वैसे अब पूरे क्षेत्र में बिजली की स्थिति पहले से ठीक है. इधर, बारामुड़ी और पॉलिटेक्निक रोड के उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके यहां दिन भर बिजली ने परेशान किया.