14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार का फैसला: बाजार समिति शुल्क समाप्त होने के बाद सुविधाओं पर ब्रेक, बरवाअड्डा मंडी में छायी वीरानी

धनबाद: बाजार समिति के टैक्स हटने का असर कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा मंडी पर दिखने लगा है. बरवाअड्डा मंडी के अलावा निरसा, चिरकुंडा व कतरास मंडी में वीरानी छा गयी है. गाड़ियों की भागम-भाग और अवैध वसूली को लेकर दावं-पेच पूरी तरह बंद हो गये हैं. अब सामान्य रूप से ट्रकों की इंट्री हो रही […]

धनबाद: बाजार समिति के टैक्स हटने का असर कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा मंडी पर दिखने लगा है. बरवाअड्डा मंडी के अलावा निरसा, चिरकुंडा व कतरास मंडी में वीरानी छा गयी है. गाड़ियों की भागम-भाग और अवैध वसूली को लेकर दावं-पेच पूरी तरह बंद हो गये हैं. अब सामान्य रूप से ट्रकों की इंट्री हो रही है. ट्रक पर क्या माल है, ओवरलोडिंग है या नहीं, देखनेवाला कोई नहीं है. पहले जहां बाजार समिति के चतुर्थवर्गीय कर्मी भी मुस्तैद दिखते थे, अब अफसर-सुपरवाइजर तक सुस्त हो गये हैं. अफसरों-कर्मचारियों से लेकर नेताओं व बड़े साहबों का धंधा भी चौपट हो गया है.
राजगंज, झरिया व गोविंदपुर में नयी मंडी
बाजार शुल्क हटने से राजगंज, झरिया, गोविंदपुर व कलियासोल में नयी मंडी बन गयी है. यहां बेरोक टोक माल उतर रहा है. लिहाजा लोग मंडी का रास्ता भूल कर अवैध रूप से खुले मंडियों से माल खरीदने लगे हैं. अवैध रुप से कारोबार करनेवाले के खिलाफ बाजार समिति की ओर से कार्रवाई होती थी. लेकिन बाजार समिति की शक्तियां विलोपित करने के कारण खुलेआम कारोबार हो रहा है. इधर बाजार समिति सचिव मनोरंजन पाठक का बयान लेने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया गया. लगातार उनकी फोन की घंटी बजती रही लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
बाजार समिति सचिव मनमानी कर रहे हैं. बिना मापदंड के ही दुकान का आवंटन कर रहे हैं. उपायुक्त, एसडीओ, मुख्यमंत्री व सांसद व विधायक को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी दी जायेगी.
विकास कंधवे, सचिव बरवाअड्डा मंडी चेंबर
बाजार समिति शुल्क हटा है. दुकान व गोदाम का भाड़ा तो दे रहे हैं. बाजार समिति के पास पर्याप्त फंड है. बाजार समिति प्रशासन सुविधा मुहैया कराये अन्यथा व्यवसायी आंदोलन को बाध्य होंगे.
रिंकू सिंह, फल व्यवसायी्
बाजार समिति शुल्क हटने से सुविधा पर भी ब्रेक लगा दी गयी है. न तो जेनेरेटर चलता है और न ही सफाई होती है. बाजार समिति सचिव से शिकायत की गयी, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई.
प्रवीण गोयल, पूर्व सचिव बरवाअड्डा मंडी चेंबर
27 अप्रैल को सरकार ने बाजार समिति शुल्क हटाने की घोषणा की. 29 अप्रैल से जेनेरेटर लाइन बंद कर दिया गया. भीषण गरमी है. चापाकल खराब है. शिकायत की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई.
अशोक सर्राफ, उपाध्यक्ष बरवाअड्डा मंडी चेंबर
सचिव से पूछा जायेगा
बरवाअड्डा मंडी में सुविधा से संबंधित किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. अगर व्यवसायी शिकायत करते हैं तो निश्चित रूप से पहल की जायेगी. बाजार समिति सचिव से भी इस संबंध में पूछा जायेगा.
अभिषेक श्रीवास्तव, अनुमंडलाधिकारी सह बाजार समिति अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें