धनबाद: कोल इंडिया के 955 अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है. इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसमें बीसीसीएल के 78 अधिकारी भी शामिल हैं. सभी को 36,600 से 62,000 रुपये के वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है.
इसमें विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल हैं. अगले आदेश तक सभी प्रोन्नत अधिकारी वर्तमान कंपनी में ही पदस्थापित रहेंगे. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन कोयला भवन शाखा के महामंत्री भवानी बंद्योपाध्याय ने प्रोन्नति पाने वाले सभी अधिकारियों को बधाई दी है.
प्रोन्नति पाने वाले बीसीसीएल के अधिकारियों में मुरारी प्रसाद सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, संदीप चौधरी, सुप्रिया बोस, रंजन कुमार, एके शर्मा, पंकज कुमार, बीरेश्वर चट्टोपाध्याय, सुरेश बैठा, देवेंद्र नाथ चटर्जी, संजीव मिश्र, इपी टोप्पो, रामकृष्ण दास, तपन कुमार दास, स्वपन मंडल, देवेंद्र कुमार देवरी, इंद्र प्रताप सिंह, सुनील शर्मा, पीएन सिंह, बीएन वर्मा, तारकेश्वर सिंह, एके मिश्र, शंभु शरण, मुरली प्रसाद, एमके पांडेय, अरुण कुमार सिंह, रजनीश रंजन शुक्ला, एनआर श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय कुमार, तापस क र्मकार, सोमेन राय, पीएस राजू, सुजीत श्रीवास्तव, वी पार मिचनमेय, डॉ राजेश ठाकुर, डॉ कविता प्रिया, डॉ पूनम दुबे, डॉ अशोक कुमार, आनंद प्रताप सिंह, श्याम सुंदर, मनोज वर्मा, अभिजीत गोस्वामी, विश्वजीत चक्रवर्ती, अंबरीश कुमार झा, शंकरानंद झा, अनूप कुमार सिन्हा, पार्थ चक्रवर्ती, रामेश्वर नाथ तिवारी, राकेश सहाय, वानी कुमार पुरनेयी, विक्रम घोष, रत्नाकर मल्लिक, संजय ठाकुर, कुमार मनोज, सुनील कुमार, जयंत कुमार, आनंद कुमार जैन, सुबोध सिंह, वेद प्रकाश, कुमारी कुमकुम शामिल हैं.