धनबाद: कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ( सीएमओएआइ) चुनाव में कोयला भवन शाखा पर बंद्योपाध्याय-बागची (बीबी) ग्रुप मे बाजी मार ली है. देर रात चुनाव परिणाम घोषित किये गये.
चुनाव को ले दिन भर कोयला भवन में गहमा गहमी रही. शाम तीन बजे से सात बजे तक नेहरू कांप्लेक्स में वोट डाले गये. रात आठ बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई. देर रात अधिकारियों का जमावड़ा नेहरू कांपलेक्स में लगा रहा.
बोले भवानी बंदोपध्याय
अधिकारियों की छोटी-बड़ी सारी समस्याएं दूर होंगी. प्रमोशन समेत अन्य मामले लंबित हैं. उनका समाधान करेंगे. चुनाव संपन्न कराने में सभी अधिकारियों ने सहयोग दिया. इसके लिए उनका धन्यवाद देता हूं. नयी कमेटी सभी को लेकर चलेगी. हर बिंदु पर समन्वय बनाने की कोशिश होगी.