11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर ने धनबाद में मांगी यूनिवर्सिटी

धनबाद: धनबाद का मेयर चुने जाते ही चंद्रशेखर अग्रवाल सक्रिय हो गये हैं. पहले दिन ही रांची पहुंच कर राज्यपाल एवं राज्य के नगर विकास मंत्री से मिल कर धनबाद की समस्याओं से अवगत कराया. शनिवार को सबसे पहले राज्यपाल द्रौपदी मुमरू से मिलने राजभवन पहुंचे. उन्हें बुके दे कर अभिवादन किया. साथ ही धनबाद […]

धनबाद: धनबाद का मेयर चुने जाते ही चंद्रशेखर अग्रवाल सक्रिय हो गये हैं. पहले दिन ही रांची पहुंच कर राज्यपाल एवं राज्य के नगर विकास मंत्री से मिल कर धनबाद की समस्याओं से अवगत कराया. शनिवार को सबसे पहले राज्यपाल द्रौपदी मुमरू से मिलने राजभवन पहुंचे.

उन्हें बुके दे कर अभिवादन किया. साथ ही धनबाद की समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि धनबाद में एक यूनिवर्सिटी की मांग बहुत दिनों से हो रही है. इस मांग पर गौर करें. साथ ही धनबाद के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में प्राध्यापकों के रिक्त पदों की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया. राज्यपाल ने दो माह के अंदर प्राध्यापकों के खाली पदों को भरने का आश्वासन दिया.

उन्होंने राज्यपाल को धनबाद आने का आमंत्रण दिया. कहा कि बेलगड़िया चल कर भू-धंसान प्रभावितों के रहने के लिए बनी कॉलोनी का जायजा लें. राज्यपाल ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए जल्द धनबाद आने आश्वासन दिया.
नगर विकास मंत्री से मिले
इसके बाद मेयर ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मुलाकात की. उनसे धनबाद के विकास के लिए सहयोग की अपील की. मेयर के साथ भाजपा नेता अरुण राय, रूपेश सिन्हा भी मौजूद थे. श्री अग्रवाल ने आरएसएस कार्यालय में जा कर बड़े नेताओं से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें