Advertisement
संचालिका सहित चार पर एफआइआर
धनबाद. खराब खाना को लेकर शुरू हुए विवाद ने बुधवार को जोरदार हंगामे का रूप ले लिया. करीब दो घंटे तक एसएसएलएनटी कॉलेज के समीप स्थित सुशीला गल्र्स हॉस्टल में हाई वोल्टेज हंगामा हुआ. छात्रओं को शांत कराने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मामले में हॉस्टल में रहने वाली पंचेत निवासी छात्र प्रीति […]
धनबाद. खराब खाना को लेकर शुरू हुए विवाद ने बुधवार को जोरदार हंगामे का रूप ले लिया. करीब दो घंटे तक एसएसएलएनटी कॉलेज के समीप स्थित सुशीला गल्र्स हॉस्टल में हाई वोल्टेज हंगामा हुआ. छात्रओं को शांत कराने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मामले में हॉस्टल में रहने वाली पंचेत निवासी छात्र प्रीति कुमारी की लिखित शिकायत पर हॉस्टल संचालिका रंजना भारती, ननद मुन्नी, मामुनी एवं नौकर रघुवीर पर धनबाद थाना में मामला दर्ज किया गया है. इन पर खराब खाना देने, मारपीट करने, र्दुव्यवहार का आरोप है.
खाना जानवरों के खाने लायक भी नहीं : छात्राओं की शिकायत थी कि सुशीला गल्र्स हॉस्टल प्रबंधन कई दिनों से खराब खाना दे रहा है. खाने में कीड़े निकलते हैं और खाना जानवरों के खाने लायक भी नहीं है. इसी कारण कई लड़कियों ने कई दिनों से यहां का खाना भी नहीं खाया है. यही नहीं छात्रओं ने हॉस्टल प्रबंधन पर खराब व्यवहार करने का भी आरोप लगाया.
.. तो हॉटल छोड़ दो : छात्राएं यही शिकायत लेकर हॉस्टल वार्डन के पास पहुंची. वार्डन ने कहा कि हॉस्टल का खाना पसंद नहीं है तो हॉस्टल छोड़ दो. इसके साथ ही वार्डन एवं उनके साथ की कुछ महिलाएं छात्रओं को फटकार लगाने लगी. यही नहीं छात्रओं को हॉस्टल से बाहर निकाल कर गेट बंद कर दिया. छात्राओं का हो-हल्ला सुन कुछ मीडिया कर्मी भी पहुंचे थे, जिनके साथ भी हॉस्टल प्रबंधन ने धक्का-मुक्की की. छात्रओं का हंगामा सुन हॉस्टल की अन्य छात्राएं भी नीचे पहुंच गयीं. वहीं हॉस्टल के बाहर की गयीं छात्राएं गेट खोलने का प्रयास करने लगी. धक्का-मुक्की के बीच हॉस्टल प्रबंधन की ओर से एक लड़के (कुक) ने दो लड़कियों को तमाचा मारा और धक्का दे दिया. इस दौरान कुछ छात्रओं ने पत्थरबाजी भी की.
एसपी आवास पहुंची छात्राएं : हॉस्टल में मारपीट की घटना के बाद दर्जनों छात्राएं हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी आवास पहुंची, जहां से तुरंत महिला थाना को खबर की गयी. थोड़ी देर बाद महिला थाना प्रभारी अगुस्टिना लकड़ा महिला पुलिस के साथ हॉस्टल पहुंची और वार्डन समेत कुल चार महिलाओं को पूछताछ के लिए साथ ले जाने लगी. अभी सड़क पर खड़ी जीप में महिलाओं को बिठाया ही गया था कि छात्रओं ने पुलिस जीप को चारों ओर से घेर लिया और महिलाओं को पैदल ले जाने की मांग करने लगी. कहा कि पैदल ले चलें और हम भी पीछे से आयेंगे. इस दौरान एक महिला ने तबीयत ठीक नहीं होने की भी बात कही. वहीं महिला थाना प्रभारी का कहना था कि जीप में ही चलते हैं, छात्राएं पीछे से आएं. छात्राएं नहीं मानी और मुख्य सड़क जाम कर दिया.
बदले में रसीद किया तमाचा : अबतक पुलिस के एक जवान ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी बिल्डिंग की टॉप फ्लोर में छिपे कुक रघु को पकड़ लिया और नीचे लायी. युवक के नीचे आते ही पूर्व में थप्पड़ खायी एक छात्र ने उसे झन्नाटेदार तमाचा जड़ बदला सधा लिया. यह देख पुलिस कर्मियों ने युवक को सुरक्षित परिसर से निकाला और छात्रओं के अलावा जो भी परिसर में थे उन्हें बाहर करने लगी. पुलिस ने छात्रओं को समझा-बुझा कर शांत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement