यहां मेयर के लिए चंद्रशेखर अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, शमशेर आलम, दिनेश महतो, सुशील सिंह, सदानंद उर्फ मंटू महतो, संतोष महतो, अवधेश कुमार, उत्पल कुमार मोदी, कुणाल सिंह, गणपत महतो, गणोश कुमार दत्ता, दीना नाथ ठाकुर, प्रह्लाद साव, मणिलाल महतो, मेघनाथ रवानी, रजनीश कुमार, रवींद्र वर्मा, रामचंद्र रवानी, संतोष साव, सुरेश प्रसाद यादव, भृगुनाथ भगत मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.
मेयर पद के लिए चुनाव मैदान से हटने की घोषणा कर चुके प्रदीप कुमार संथालिया भी तकनीकी रूप से चुनाव मैदान में हैं. उनके समर्थक आज भी उनके लिए अंदर ही अंदर लॉबिंग कर रहे हैं. यहां मुकाबला बहुकोणीय होना तय है. सोमवार की देर रात तक प्रत्याशी एवं उनके समर्थक रणनीति बनाने में जुटे रहे. वार्ड पार्षद के प्रत्याशी भी कयामत की रात अपनी रणनीति बनाने में जुटे थे.